लाइव टीवी

निफ़्टी बैंक में हो रही गिरावट पर कोटक म्यूचुअल फंड के पंकज टिबरेवाल के साथ खास बातचीत

Updated Dec 20, 2021 | 18:11 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

बाजार में अभी और कितनी गिरावट होने की संभावना? किन फैक्टर्स की वजह से होगा बदलाव? जानिए Kotak Mutual Fund के पंकज टिबरेवाल का नजरिया |

Loading ...

ET Now स्वदेश पर Market के दिग्गज जानकर कोटक म्यूचुअल फंड के पंकज टिबरेवाल के साथ बैंक निफ्टी में हो रही लगातार गिरावट पर खास चर्चा हुई, जिसमें पंकज ने बताया की, मध्यम अवधि के लिहाज से मार्केट अभी कंस्ट्रक्टिव है। कॉर्पोरेट इंडिया की साइकिल को यदि देखें तो कई सालों बाद अच्छे मुनाफे देखने को मिल रहें है, साथ ही सरकार की नीतियां भी अर्थव्यवस्था के हित में हैं। मार्केट में करीब 10 सालों के बाद अब इन्वेस्टमेंट साइकिल शुरू हुई है। यदि हम मध्यम अवधी के लिहाज से देखें तो मार्केट में हो रही गिरावट में Buying Opportunity है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।