नई दिल्ली। एलएंडटी इंफोटेक (L&T Infotech) और माइंडट्री (Mindtree) ने शुक्रवार को विलय की घोषणा कर दी है। इससे अब माइंडट्री के बॉस को नई कंपनी की जिम्मेदारी मिल गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार दोनों कंपनियों का विलय करने से लागत में गिरावट आएगी और साथ ही जोखिम में भी कमी आएगी। माइंडट्री - एलएंडटी इंफोटेक का मर्जर रेश्यो 3:2 हो सकता है। दोनों कंपनियों के इल विलय के बाद कंपनी में 80,000 से ज्यादा कर्मचारी होंगे। माइंडट्री के 100 शेयर के बदले एलएंडटी इंफोटेक के 73 शेयर मिलेंगे। मर्जर के बाद के बाद कंपनी का नाम LTI MINDTREE होगा।