ET Now स्वदेश के साथ Exclusive बातचीत में SIS India के एमडी ऋतुराज सिन्हा(MD Rituraj Kishore Sinha) ने भारत की अर्थव्यवस्था और कोविड के कारण लगे लॉकडाउन के प्रभावों पर अपनी राय दी, ऋतुराज सिन्हा ने बताया कि Corona के बाद अर्थव्यवस्था में बीते महीनों से जो रिवाइवल हुआ है वह वैक्सीनेशन होने के साथ साथ ऑटो सेक्टर, टूरिज्म सेक्टर, आईटी सेक्टर से आया है साथ ही कोरोना के नए वेरिएंट से शेयर बाजार में हडकंप जैसी स्थिति बन गई है, डॉक्टरों के अनुसार कोविड का नया वेरिएंट पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा खतरनाक है, हालांकि उन्होंने धीरे-धीरे हालत समान्य होने की बात पर भी जोर दिया।