इडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 का आगाज शनिवार को शानदार अंदाज में हुआ। ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी। यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत नसीब हुई। वहीं, रविवार को लीग का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। दोनों टीमें में दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ीं।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2020 में अपने अभियान का रोमांचक आगाज किया। दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक मुकाबला अपने नाम किया। दिल्ली ने पंजाब को सुपर ओवर में मात दी। दिल्ली ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए थे। वहीं, पंजाब की टीम भी 20 ओवरों में 8 विकेट पर 157 रन ही बना पाई और मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। सुपर ओवर में पंजाब ने पहले खेलते हुए दो रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने बिना विकेट खोए तीन रन बनाकर मैच जीत लिया।
(पंजाब की पारी। बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और निकोलस पूरन आए)
पहली गेंद: कगिसो रबाडा की गेंद पर केएल राहुल ने दौड़कर दो रन लिए।
दूसरी गेंद: दूसरी बॉल पर केएल राहुल ने अक्षर पटेल को कैच थमाया।
तीसरी गेंद: रबाडा ने तीसरी बॉल पर निकोलस पूरन को बोल्ड किया।
(दिल्ली की पारी। बल्लेबाजी के लिए रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर आए)
पहली गेंद: मोहम्मद शमी की गेंद पर रिषभ पंत ने कोई रन नहीं लिया।
दूसरी गेंद: वाइड
दूसरी गेंद: पंत ने दौड़कर दो रन लिए और दिल्ली कैपिटल्स ने मैच अपने नाम कर लिया।