CSK vs GT Final Highlights: रिजर्व डे यानी 29 मई को आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को गुजरात टाइटंस रोमांचक मुकाबले को 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने इतिहास रच दिया। यह उनका आईपीएल का पांचवां खिताब है। वे आईपीएल में पांच खिताब जीतने वाली दूसरी टीम बन गई। इससे पहले यह कारनामा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस कर चुकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। रिद्धमान साहा (54) और साई. सुदर्शन (96) ने अर्धशतकीय पारी खेली। इसके बाद बारिश शुरू हो गई। रात 12.10 मिनट में दोबारा मैच शुरू हुआ। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेवोन कॉन्वे अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन पर आउट हो गए। वहीं, एमएस धोनी गोल्डन डक हो गए। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
IPL 2023 FINAL, CSK vs GT Match LIVE Score Streaming Watch Here
चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 विकेट से हराया। मैच के हीरो रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे रहे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी खिताबी मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। धोनी गोल्डन डक हो गए। मोहित शर्मा ने उनको अपना शिकार बनाया।