- भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा 2021
- इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन
- ओपनर शेफाली वर्मा ने करियर के पहले टेस्ट में खेली धुआंधार पारी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में जगह बनाना किसी भी क्रिकेट प्रेमी भारतीय लड़की के लिए सपना सच होने जैसा होता है। रोहतक (हरियाणा) से आने वाले शेफाली वर्मा ने कम उम्र में अपनी मेहनत से इसको मुमकिन कर दिखाया। इस 17 वर्षीय बल्लेबाज ने सीमित ओवर क्रिकेट में तो अपनी छाप छोड़ ही दी थी, अब इंग्लैंड की जमीन पर उतरते ही उन्होंने अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में भी धमाल मचाकर दिखा दिया। बस अफसोस इस बात का रहा कि वो शतक से 4 रन से चूक गईं।
ब्रिस्टल में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मैच में पहले दिन इंग्लैंड ने शानदार बैटिंग की थी। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 396 रन बनाने के बाद दूसरे दिन पारी को घोषित करने का फैसला किया। इस दौरान भारतीय गेंदबाजों में अपना टेस्ट डेब्यू कर रहीं स्नेह राणा ने 4 विकेट झटके। लेकिन अब असल जिम्मेदारी भारतीय टीम की बल्लेबाजों पर थी।
शेफाली-मंधाना की जोरदार साझेदारी
मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला टेस्ट टीम की सलामी जोड़ी (स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा) पारी की शुरुआत करने उतरीं और दोनों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी हुई। स्मृति तो 78 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन 17 साल की शेफाली वर्मा टिकी रहीं।
17 साल की शेफाली ने दिखा दिया अपना दम
शेफाली ने सबसे पहले 83 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद भी वो रुकी नहीं और संयम से बल्लेबाजी करने के साथ-साथ खराब गेंदों का चयन करते हुए बड़े शॉट्स भी खेलती रहीं। वो अपने शतक के बेहद करीब पहुंच गई थीं। टेस्ट डेब्यू में शतक जड़कर वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी होने के साथ-साथ सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने वाली खिलाड़ी भी बन जातीं लेकिन 59वें ओवर की दूसरी गेंद पर केट क्रॉस ने शेफाली को श्रबसोल के हाथों कैच करा दिया।
इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ये स्मृति मंधाना और शेफाली की पारियां ही थीं जिसने भारतीय टीम की उम्मीदों को उड़ान दी थी लेकिन दूसरे छोर पर आने वाली बाकी सभी बल्लेबाज दूसरे दिन सस्ते में आउट होकर लौटती गईं।
अब मुश्किल स्थिति में पहुंची भारतीय टीम
पूनम राउत 2 रन, शिखा पांडे 0 रन और कप्तान मिताली राज 2 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 187 रन बना लिए थे। वे अभी भी इंग्लैंड से 209 रन पीछे हैं। पिच पर इस समय हरमनप्रीत कौर (नाबाद 4) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 0) खेल रही हैं।