- इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर
- इन बल्लेबाजों की पारियों को फैंस लंबे समय तक भूल नहीं सकते
- इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास में बल्लेबाजों को पिच से ज्यादा मदद मिलती आई है
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में इतने सालों में कई हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। भारत में पिच गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों के लिए ज्यादा मददगार साबित हुई है। इसके अलावा बड़ी बात यह है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पावर हिटर्स आईपीएल में विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए नजर आते हैं। आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल को हो रही है और फैंस की नजरें अभी से ही पावर हिटर्स पर जमी हुई हैं। पिछले सीजन में हमें कई मुकाबलों में 200 से ज्यादा रन के स्कोर मैच में देखने को मिले। बल्लेबाजों ने शतक या 150 रन तक बनाए। अब आगामी सीजन दूर नहीं है। इससे पहले हम आईपीएल के 5 सबसे बड़े स्कोर पर नजर डाल लेते हैं।
आईपीएल इतिहास के 5 सबसे बड़े टीम स्कोर
5) चेन्नई सुपरकिंग्स (240/5) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2008
आईपीएल का उद्घाटन सीजन। पहले मैच में ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158) की पारी फैंस को अच्छी तरह याद है। इसके बाद एक्शन मोहाली में देखने को मिला जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) से हुई। चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। माइकल हसी ने अपनी शानदार पारी के दम पर मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने अपने दूसरे आईपीएल मैच में आईपीएल का दूसरा शतक जड़ दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 54 गेंदों में 8 चौके और 9 छक्के की मदद से 116 रन बनाए। इसके अलावा सुरेश रैना (13 गेंदों में 32 रन) और एस बद्रीनाथ (14 गेंदों में 31 रन) की पारियों की बदौलत सीएसके की स्थिति मजबूत की।
इस मुकाबले में उच्च स्तर की बल्लेबाजी देखने को मिली और सीएसके ने 240/5 का स्कोर बनाया। यह सबसे बड़े स्कोर का दो साल तक रिकॉर्ड बना रहा। इसे खुद सीएसके ने ही तोड़ा था। पंजाब को इस मुकाबले में 33 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
4) कोलकाता नाइटराइडर्स (245/6) बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, 2018
2018 आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की बल्लेबाजी विरोधियों के लिए आतंकी साबित हो रही थी। इंदौर में हुए मैच में केकेआर को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत थी। सुनील नरेन ओपनिंग करने आए और केवल 36 गेंदों में 75 रन बनाकर केकेआर को आक्रामक शुरूआत दिलाई। इसके बाद आंद्रे रसेल (14 गेंदों में 31 रन) और दिनेश कार्तिक (23 गेंदों में 50 रन) की दमदार पारियों की बदौलत केकेआर ने 245/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पंजाब ने 8 विकेट पर 214 रन बनाए और केकेआर ने यह मुकाबला 31 रन से जीता।
3) चेन्नई सुपरकिंग्स (246/5) बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2010
आईपीएल के 2010 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन निरंतर नहीं था। हालांकि, चेन्नई में मुरली विजय ने एक ऐसी पारी खेली, जिसे आज भी आईपीएल की सबसे धाकड़ पारियों में से एक माना जाता है। चेन्नई ने दमदार शुरूआत की और बड़े स्कोर का संकेत दिया। एल्बी मोर्केल और मुरली विजय ने जबर्दस्त साझेदारी करते हुए तेजी से रन बनाए। मोर्केल ने 34 गेंदों में 62 रन बनाए जबकि विजय ने 56 गेंदों में 127 रन।
इन दोनों ने 66 गेंदों में 152 रन की साझेदारी की। मोर्केल ने पांच छक्के जमाए जबकि मुरली विजय ने 11। चेन्नई ने 246/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नमन ओझा (94*) की उम्दा पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 223 रन बनाए। सीएसके ने यह मैच 23 रन के अंतर से जीता।
2) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (248/3) बनाम गुजरात लायंस, 2016
हाई स्कोरिंग मैच की बात करें और एम चिन्नास्वामी का जिक्र न हो, ऐसा मुमकिन नहीं। 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ एबी डिविलियर्स और विराट कोहली ने टी20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ साझेदारियों में से एक की। आरसीबी की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी और उसने क्रिस गेल का विकेट जल्दी गंवा दिया था। हालांकि, अगले एक घंटे में चिन्नास्वामी पर दर्शकों को रन की आंधी देखने को मिली। एबीडी ने गेंदबाजों पर जमकर धावा बोला जबकि कोहली ने क्रीज पर समय बिताया। हालांकि, कोहली का धैर्य उनके लिए काम आया।
कोहली ने पहले 50 रन 40 गेंदों में पूरे किए और फिर अगले 59 रन केवल 15 गेंदों में बनाए। कोहली ने 55 गेंदों में 109 रन बनाए। वहीं एबीडी ने 52 गेंदों में 129 रन बनाए। दोनों ने 229 रन की साझेदारी की तो अब भी टी20 क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। आरसीबी ने 144 रन के विशाल अंतर से मैच जीता। गुजरात लायंस 104 रन पर ढेर हो गई थी।
1) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (263/5) बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया, 2013
क्रिस गेल पिछले दो सीजन में कुछ जादूई और दमदार पारियां खेलकर 2013 आईपीएल में पहुंचे थे। यूनिवर्स बॉस की नजरें आईपीएल में रिकॉर्ड्स बुक को हिलाने की थी और उन्होंने ऐसा करके दिखाया। गेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। गेल के 50 रन केवल 17 गेंदों में बने। अगली 13 गेंदों में उन्होंने अगले 50 रन बना दिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 30 गेंदों में 8 चौके और 11 छक्के की मदद से शतक जमाया। वो यही नहीं रूके। वह दोहरे शतक के करीब भी पहुंच गए।
गेल ने इस मुकाबले में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन बनाए। एबी डिविलियर्स ने 8 गेंदों में 31 रन बनाए, जिसकी मदद से आरसीबी ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया1 पुणे वॉरियर्स ने जवाब में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए और 130 रन से मुकाबला गंवाया।