- 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा टी20 विश्व कप
- 14 नवंबर को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जाएगा
- 5 चीजें पहली बार टी20 विश्व कप में होगी, जो फैंस देखेंगे
नई दिल्ली: आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 ओमान और यूएई में 17 अक्टूबर से शुरू होगा। इस साल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सबसे पहले क्वालीफाइंग रांउड खेला जाएगा, जिसमें से चार टीमें सुपर 12 चरण में पहुंचेगी। इस तरह 12 टीमों के बीच खिताब के लिए जंग होगी।
टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। अगले कुछ समय में फैंस को टी20 विश्व कप में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी पांच चीजें, जो टी20 विश्व कप में पहली बार होने जा रही है। चलिए गौर करते हैं।
टी20 विश्व कप में पहली बार कप्तानी करेंगे विराट कोहली
आईसीसी टी20 विश्व कप का आखिरी संस्करण 2016 में खेला गया था, जब भारतीय टीम की कप्तानी एमएस धोनी ने की थी। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में विराट कोहली पहली बार भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे। इस बड़े इवेंट में विराट कोहली के नेतृत्व में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।
पहली बार सहायक आईसीसी देश करेगा टी20 विश्व कप की मेजबानी
पता हो कि भारत सबसे पहले टी20 विश्व कप 2021 की मेजबानी करने वाला था। हालांकि, देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को यूएई और ओमान में कराने का फैसला किया। आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई आईसीसी का सहायक सदस्य प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
दो टीमों ने पहली बार किया क्वालीफाई
पापुआ न्यू गिनी और नामीबिया आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के 16 टीमों में शामिल हैं। अन्य 14 देशों ने टी20 विश्व कप पहले खेल रखा है, लेकिन नामीबिया और पीएनजी इस साल अपना डेब्यू करेंगे। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग राउंड में नजर आएंगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें सुपर 12 चरण में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे या नहीं।
फाइनल की मेजबानी करने वाला देश टी20 विश्व कप 2021 का हिस्सा नहीं
टी20 विश्व कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। उल्लेखनीय है कि यूएई टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं है। पिछले संस्करणों में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, बांग्लादेश और भारत टी20 विश्व कप का हिस्सा थे जिसकी मेजबानी उन्होंने की थी। मगर यह रिकॉर्ड इस बार टूटने वाला है।
सुपर 12
2007 से 2012 तक टी20 विश्व कप के दूसरे राउंड में 8 टीमें नजर आती थी, जिसे सुपर 8 कहा जाता था। आईसीसी ने इस बार टीम की संख्या बढ़ाकर 10 कर दी और उसे सुपर 10 नाम दिया। इस साल टी20 विश्व कप इतिहास में पहली बार सुपर 12 राउंड होगा। आईसीसी का लक्ष्य खेल को नए क्षेत्रों में ले जाना है, जिसे वो सकारात्मक पहल करेगा।