ऑक्लैंड: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। सीमित ओवरों के मैचों में उनका बल्ला जमकर चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में राहुल ने जहां अपने बल्ले की चमक बिखेरी वहीं अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। राहुल ने शुक्रवार को खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 27 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। भारत ने पहला टी20 6 विकेट से अपने नाम किया।
राहुल ने रोहित शर्मा (7) के जल्द आउट होने के बाद यह अर्धशतकीय पारी खेली। अगर राहुल यह पारी न खेलते तो शायद भारत 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुसीबत में पड़ सकता था। लेकिन ऐसा पहली दफा नहीं है जब राहुल ने 200 रन से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतक या शतक जमाया हो। वह पहले भी दो मर्तबा ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 51 गेंदों में बेहतरीन 110 रन की पारी खेली थी। इस मैच में भारत 246 रन के टार्गेट को चेज कर रहा था।
हालांकि, भारत राहुल की शतकीय पारी के बावजूद वेस्टइंडीज को हरा नहीं सका था। इसके बाद राहुल ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 200 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। भारत इस मैच में 208 रन का टार्गेट चेज कर रहा था। राहुल की 40 गेंदों में दमदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने मुकाबला जीत लिया था। उनका 200 रन से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रदर्शन शानदा रहा है। उन्होंने अब तक ऐसे तीन मैचों में कुल 228 रन बनाए हैं जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 193.22 का रहा।
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 से ज्यादा रन का पीछा करते हुए केएल राहुल की बैटिंग:
110 * (51) बनाम वेस्टइंडीज, 2016 [लक्ष्य: 246]
62 (40) बनाम वेस्टइंडीज, 2019 [लक्ष्य: 208]
56 (27) बनाम एनजेड, 2020 [लक्ष्य: 204]
गौरतलब है कि भरतीय टीम ने टी20 इंटरनेशल मैचों में सबसे अधिक चार बार 200 से अधिक का लक्ष्य चेज किया है। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसने दो बार यह कारनामा किया है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और कतर ने एक-एक बार यह कारनामा किया है।