- आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ कई उपलब्धियां हासिल की
- आरोन फिंच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
- आरोन फिंच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के भी दूसरे बल्लेबाज बने
साउथैम्प्टन: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को साउथैम्प्टन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कई उपलब्धियां हासिल की। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेशक यह मुकाबला यादगार नहीं रहा क्योंकि रोमांचक मैच में उसे 2 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। मगर कप्तान आरोन फिंच के लिए यह मुकाबला निजी उपलब्धियों भरा रहा।
बता दें कि आरोन फिंच ने पहले टी20 में 32 गेंदों में सात चौके व एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए। इस पारी के दौरान फिंच ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। आरोन फिंच टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की 62वीं पारी में 2000 रन पूरे किए। दुनिया में सबसे तेज 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने सिर्फ 56 पारियों में यह कमाल किया था। वैसे, आरोन फिंच 2000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलिया के भी दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले डेविड वॉर्नर ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे हैं।
खिलाड़ी का नाम | देश | पारियां |
विराट कोहली | भारत | 56 |
आरोन फिंच | ऑस्ट्रेलिया | 62 |
ब्रेंडन मैकुलम | न्यूजीलैंड | 66 |
मार्टिन गप्टिल | न्यूजीलैंड | 68 |
पॉल स्टर्लिंग | आयरलैंड | 72 |
आरोन फिंच की इंग्लैंड के खिलाफ विशेष उपलब्धि
आरोन फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आरोन फिंच इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। फिंच के इंग्लैंड के खिलाफ 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 471 रन हो गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 467 रन बनाए थे।
वैसे इसी मैच में आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर की जोड़ी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही टीमों में वॉर्नर-फिंच के बीच दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यह रिकॉर्ड आयरलैंड पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ ब्रायन के नाम दर्ज है, जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रन की साझेदारी की थी। फिंच-वॉर्नर की जोड़ी दूसरे स्थान पर है।
लक्ष्य का असफल पीछा करने में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
- 126- पॉल स्टर्लिंग/ केविन ओ ब्रायन बनाम अफगानिस्तान, 2019 (लक्ष्य- 279)
- 98 - डेविड वॉर्नर/ आरोन फिंच बनाम इंग्लैंड, 2020 (लक्ष्य- 163)
- 97- लूट बोसमैन/ग्रीम स्मिथ बनाम इंग्लैंड, 2009 (लक्ष्य- 13 ओवर में 129 रन का संशोधित लक्ष्य)
मैच का हाल
बता दें कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच बेहद रोमांचक अंदाज में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 160 रन बना सकी और 2 रन से मुकाबला गंवा बैठी।