- रज्जाक 600 प्रथम श्रेणी विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने
- रज्जाक ने अपना 600वां शिकार रोबिउल हक को बनाया
- रज्जाक ने कहा- मैं अपनी उपलब्धि से काफी खुश हूं, 600 विकेट मजाक नहीं है
ढाका: अब्दुर रज्जाक ने बांग्लादेशी क्रिकेटरों के बीच नई ऊंचाई हासिल की। वह 600 प्रथम श्रेणी विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर रज्जाक ने खुलना डिवीजन के एनसीएल मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। यह मुकाबला शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया था। रज्जाक के मैच से पहले 594 विकेट थे। उन्होंने रंगपुर की पहली पारी में 69 रन देकर सात विकेट झटके और यह बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।
रज्जाक के पहले 6 विकेट 18.1 ओवर के गेंदबाजी स्पेल में आए, जो उन्होंले लगातार किया। रंगपुर की टीम एक समय तीन विकेट पर 139 रन बनाकर खेल रही थी और देखते ही देखते वह 224 रन पर ऑलआउट हो गई। रज्जाक ने अपना 600वां शिकार रोबिउल हक को बनाया, जो 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। रज्जाक ने जनवरी 2018 में 500वां प्रथम श्रेणी विकेट चटकाया था। उन्होंने अपनी नई उपलब्धि के बारे में कहा कि वह काफी खुश हैं। रज्जाक को उम्मीद है कि उनका रिकॉर्ड लंबे समय तक बरकरार रहेगा जब तक अन्य बांग्लादेशी गेंदबाज इसे तोड़ेगा।
बाएं हाथ के स्पिनर ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, 'मैं अपनी उपलब्धि से काफी खुश हूं। 600 विकेट मजाक नहीं है। यह हमारे नजरिये में बड़ा नंबर है। अन्य देशों में गेंदबाज इस मील के पत्थर को जरुर पार कर चुके होंगे, लेकिन बांग्लादेश में ऐसा किसी ने नहीं किया। अन्य बांग्लादेशी गेंदबाज को यहां तक पहुंचने में समय लगेगा। मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि 500 या 600 विकेट चटका पाउंगा। यह बांग्लादेश क्रिकेट के नजरिये से बड़ी चीज है। हमारे पास ऐसे कई गेंदबाज नहीं हैं, जिन्होंने 200 या 300 विकेट लिए हो। मुझे भरोसा है कि कोई मेरा रिकॉर्ड जरुर तोड़ेगा, लेकिन इस उपलब्धि को हासिल करने वाला पहला बांग्लादेशी गेंदबाज बनकर खुश हूं।'
रज्जाक की उपलब्धि उनकी शानदार फिटनेस को भी साबित करने में सफल रही। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 2019-20 सीजन के लिए फिटनेस का स्तर काफी बढ़ाया। इससे रज्जाक और अन्य सीनियर खिलाड़ियों पर प्रकाश आया था कि वह कैसे खुद को साबित कर सकेंगे। सात विकेट लेने से रज्जाक एनसीएस में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
अनुभवी स्पिनर ने कहा, 'मैं भाग्यशाली हूं कि यह रिकॉर्ड मेरे नाम हुए। कोई आगे इसे जरुर हासिल करेगा। आपको इस स्तर पर पहुंचने के लिए शैली की जरुरत होती है और मुझे नहीं पता कि मेरे अंदर उतनी शैली है या नहीं। मैंने कड़ी मेहनत की। मैंने अपनी शैली पर हार नहीं मानी। मैं अभी खेलने को लेकर काफी जुनूनी हूं। मैं किसी और चीज के बारे में नहीं सोचता।'
रज्जाक ने पिछले पांच साल में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उन्हें पिछले साल टेस्ट टीम में मौका मिला। श्रीलंका के खिलाफ रज्जाक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके, लेकिन अगली सीरीज के लिए उनका चयन नहीं हुआ। इस बारे में बात करते हुए रज्जाक ने कहा, 'मैं नहीं कह सकता कि अपने आप को कहां देखता हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि मेरा करियर कहां समाप्त होगा। जब तक मेरी फिटनेस अच्छी है, तब तक मैं खेलना जारी रखूंगा।'