- 28 वर्षीय आमिर ने अचानक कर दिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
- पीसीबी पर आमिर ने लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
- शोएब अख्तर ने कहा है कि उनके साथ भी साल 2011 के विश्व कप के दौरान हुआ था ऐसा व्यवहार
कराची: पाकिस्तान के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पीसीबी की जमकर लताड़ लगाई है। अख्तर ने कहा है कि पीसीबी के तत्कालीन मैनेजमेंट ने 2011 विश्व कप के दौरान उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया था।
मोहम्मद आमिर का जो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ उसमें उन्होंने कहा, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि पीसीबी के मौजूदा मैनेजमेंट के साथ मैं क्रिकेट खेल सकता हूं। इसलिए मैं फिलहाल क्रिकेट खेलना छोड़ रहा हूं। मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और मैं इसका सामना नहीं कर सकता। मैंने साल 2010 से 2015 के बीच इसे सहन किया। मैं लगातार यह सुनता आ रहा हूं कि पीसीबी ने मेरे ऊपर बहुत निवेश किया है। मैं शाहिद अफरीदी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने प्रतिबंध के बाद मुझे मौका दिया। '
2011 में मेरे साथ भी हुआ दुर्व्यवहार
ऐसे में शोएब अख्तर ने आरोप लगाया है कि साल 2011 के विश्व कप के दौरान पीसीबी ने उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया। शोएब ने कहा, मैं खुले तौर पर यह कह सकता हूं कि 2011 के विश्व कप के दौरान मेरे साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। अफरीदी को छोड़कर टीम मैनेजमेंट के बाकी के लोगों द्वारा। लोगों ने मुझे परेशान किया लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं थी क्योंकि मैं पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुका था।'
आमिर को अच्छे प्रदर्शन के साथ करना चाहिए था मैनेजमेंट का सामना
शोएब ने आगे कहा, आमिर को अच्छी गेंदबाजी करनी चाहिए थी और अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहिए था जिससे कि कोई भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर सकता था। आपको अपने डर का सामना करना चाहिए और अपने प्रदर्शन के साथ मैनेजमेंट का सामना करना चाहिए।
इसके अलावा शोएब ने दावा किया कि वो केवल दो महीने में आमिर को ट्रेनिंग देकर पहले जैसा गेंदबाज बना सकते हैं। उन्होंने कहा, अगर आप मुझे दो महीने के लिए आमिर को सौंप दें तो आप एक बार फिर उन्हें 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता देख सकते हैं। मैं उन्हें वो चीज सिखा सकता हूं और वो दोबारा वापसी कर सकते हैं।'