- विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं
- अजय जडेजा ने विराट कोहली को दी अनोखी सलाह
- जडेजा ने कहा कि सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं, जो विराट कोहली की स्थिति से रिलेट कर सकते हैं
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने कहा कि विराट कोहली इस समय किस स्थिति से गुजर रहे हैं, उससे सिर्फ एक व्यक्ति रिलेट कर सकता है, और वो हैं सचिन तेंदुलकर। कोहली इस समय बल्ले के साथ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इस साल एक कैलेंडर ईयर में उनकी सबसे कम औसत रही। जडेजा ने साथ ही कहा कि कोहली और तेंदुलकर को एकसाथ खाना खाने की जरूरत है।
जडेजा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर बेहतरीन बल्लेबाज रहे, लेकिन बीच में उनका खराब दौर भी रहा। इस समय कोहली से बातचीत करने के लिए वो बिलकुल सही व्यक्ति हैं। जडेजा का मानना है कि कोहली के खराब फॉर्म का कारण पूर्व कप्तान के दिमाग में है।
जडेजा ने सोनी सिक्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'मैंने 8 महीने पहले भी यही कहा था, जब हम इस बारे में बात कर रहे थे। मैंने कहा था कि विराट कोहली किस दौर से गुजर रहे हैं, तो उससे रिलेट करने वाला सिर्फ एक शख्स हैं सचिन तेंदुलकर। कोहली को तेंदुलकर को फोन करना चाहिए और बोले- चलिए एक ड्रिंक साथ लेते हैं। अच्छा खाना खाते हैं। क्योंकि 14 या 15 की उम्र में करियर की शुरुआत करने वाले का कभी खराब दौर नहीं आया? वो सिर्फ आगे बढ़े और तेंदुलकर ने मुकाम हासिल किया।'
जडेजा ने आगे कहा, 'तो मैं किसी और के बारे में नहीं सोच पा रहा हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यह सब उनके दिमाग में है। कोहली बस तेंदुलकर से एक फोन कॉल दूर हैं। मुझे उम्मीद है कि अगर विराट कोहली फोन नहीं करें तो सचिन तेंदुलकर उन्हें फोन कर लें। कभी युवा खिलाड़ी उस चरण में होते हैं। जब आप उम्रदराज होते हैं और उस दौर से गुजर चुके होते हैं तो यह आपका फर्ज है कि फोन करें। मुझे उम्मीद है कि मास्टर ऐसा करेंगे।'
यह भी पढ़ें: विराट कोहली पर उठ रहे सवालों पर फिर भड़क उठे रोहित शर्मा और कुछ ऐसा कहा
विराट कोहली ने 2022 में 18 पारियों में 25.50 की औसत से 459 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा है। आखिरी बार कोहली ने नवंबर 2019 में शतक जमाया था। मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। भारतीय टीम रविवार को तीसरा व आखिरी वनडे इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। देखना दिलचस्प होगा कि कोहली अपने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।