- भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट
- एजाज ने एक पारी में 10 विकेट लिए
- उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बना डाला
Ajaz Patel in India vs New Zealand Mumbai Test: न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले के बाद टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने भारत के खिलाफ मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 10 विकेट चटकाए। 33 वर्षीय स्पिनर ने 47.5 ओवर में 119 रन देकर यह कीर्तिमान अपने नाम किया।
एजाज ने वो किया, जो लेकर- कुंबले ना कर सके
एक तरफ एजाज 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं तो दूसरी तरफ उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला है, जिसे लेकर और कुंबले भी अंजाम नहीं दे सके। दरअसल, एजाज विदेशी सरजमीं पर टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं। बता दें कि लेकर और कुंबले ने कीर्तिमान घरेलू मैदान पर हासिल किया था। लेकर ने 1956 में मैनचेस्टर में ऑस्टेलिया के विरुद्ध 10 विकेट लिए थे जबकि कुंबले ने 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा किया था। वहीं, कीवी स्पिनर एजाज ने मुंबई में उपलब्धि को छुआ।
अनिल कुंबले ने भी एजाज पटेल की तारीफ की
मुंबई में जन्में एजाज द्वारा टेस्ट की एक पारी में 10 विकेट लेने के कारनामे की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर भी एजाज की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं, एजाज के परफेक्ट 10 के बाद अनिल कुंबल ने भी कीवी स्पिनर को सराहा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'एजाज पटेल क्लब (10 विकेट लेने वालों) में आपका स्वागत है। ‘परफेक्ट 10’, शानदार गेंदबाजी। टेस्ट मैच के पहले और दूसरे दिन ऐसा करना बेहद ही खास उपलब्धि है।'
'किस्मत में था कि मुंबई में उपलब्धि हासिल करूं'
एजाज पटेल ने अपने जन्मस्थल पर बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह सपने की तरह है और अपने करियर में यह उपलब्धि हासिल करना बहुत विशेष है। मेरी किस्मत में ही था कि मैंने यह उपलब्धि मुंबई में ही हासिल की।' उन्होंने कहा, 'मेरे लिये यह काफी विशेष मौका है, सिर्फ मेरे लिये ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिये भी। मेरा दुर्भाग्य है कि वे कोविड-19 के कारण यहां मेरे साथ नहीं हैं। साथ ही मैं इस शानदार उपलब्धि में कुंबले सर के साथ शामिल हो गया हूं।'