- अजिंक्य रहाणे आगामी टेस्ट सीरीज में एमएस धोनी को पीछे छोड़ना चाहेंगे
- 4471 रन के साथ रहाणे भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 14वें स्थान पर हैं
- 90 टेस्ट खेलने वाले धोनी ने अपने करियर की समाप्ति 4876 रन के साथ की
नई दिल्ली: एमएस धोनी के नेतृत्व में करीब 8 साल पहले अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे का लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अपने पूर्व कप्तान के रिकॉर्ड को तोड़ना होगा। 10 से ज्यादा टेस्ट तक बेंच गर्म करने के बाद डेब्यू का मौका पाने वाले अजिंक्य रहाणे अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में एमएस धोनी को पीछे छोड़ने से केवल 406 रन पीछे हैं। धोनी ने 2005 से 2014 के बीच 90 टेस्ट खेले और करियर की समाप्ति 4876 रन के साथ की। वहीं रहाणे ने अब तक 69 टेस्ट में 4471 रन बनाए और कप्तान धोनी को पीछे छोड़ने के करीब हैं।
अगर रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज में 406 रन बना लेते हैं तो धोनी को पीछे छोड़कर भारत के लिए 13वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। याद हो कि अजिंक्य रहाणे ने अपना टेस्ट डेब्यू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 मे किया था। उन्होंने 42.58 की औसत से 4471 रन बनाए। इस दौरान रहाणे ने 12 शतक और 22 अर्धशतक जमाए। अनुभवी बल्लेबाज ने इस दौरान 5 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की। रहाणे के नेतृत्व में भारत ने चार मैच जीते जबकि एक ड्रॉ खेला। उनके नेतृत्व में भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया।
सचिन तेंदुलकर नंबर-1
वहीं रहाणे से आगे एमएस धोनी ने 90 टेस्ट में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए। इस दौरान माही ने 6 शतक और 33 अर्धशतक जमाए। वैसे, टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए। दूसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ (13265) काबिज हैं।
इसके बाद सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8781) और वीरेंद्र सहवाग (8503) काबिज हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 7318 रन के साथ छठें स्थान पर काबिज हैं। उम्मीद की जा रही है कि कोहली जल्द ही 8,000 रन का आंकड़ा पार कर लेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा। दोनों टीमों को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद दोनों टीमें 5 टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी। इंग्लैंड की टीम ने जब आखिरी बार भारत का दौरा किया था, तो उसे पांच मैचों की सीरीज में 0-4 की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।