लाइव टीवी

महान एलेक स्टीवर्ट ने कहा- ये खिलाड़ी है इंग्लैंड की सफलता का 'गुमनाम नायक'

Updated Jul 29, 2020 | 16:41 IST

England vs West Indies, Chris Woakes, 29th July 2020 : कुछ खिलाड़ियों को करियर के दौरान खूब सुर्खियां मिलती हैं, जबकि कुछ को शानदार योगदान के बावजूद लाइमलाइट हासिल नहीं होती।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
क्रिस वोक्स, Chris Woakes
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में बने कई हीरो
  • महान पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने क्रिस वोक्स को बताया गुमनाम स्टार
  • तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज को समेटने में सबसे अहम भूमिका निभाई

मैनचेस्टर, 29 जुलाई। इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में शानदार अंदाज में दबदबा बनाया है। हर प्रारूप में इस टीम ने अपनी छाप छोड़ी है। आईसीसी वनडे विश्व कप 2019 जीतना हो या फिर टेस्ट क्रिकेट में लगातार ऊंचाई पर चढ़ना, इस टीम ने अपने फैंस को निराश नहीं किया है। इस सफलता में यूं तो कई खिलाड़ियों का योगदान रहा, खासतौर पर गेंदबाजों का। अगर गेंदबाजों की बात करें तो जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जोफ्रा आर्चर जैसे धुरंधरों को खूब सुर्खियां मिली हैं लेकिन एक ऐसा स्टार भी है जो लाइमलाइट से दूर रहकर भी टीम के लिए हीरो की भूमिका निभाता आया है। पूर्व कप्तान एलेक स्टीवर्ट ने भी उनकी प्रतिभा को सराहा है।

हम यहां बात कर रहे हैं इंग्लैंड के 31 वर्षीय ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की जिन्होंने इंग्लैंड-वेस्टइंडीज तीसरे टेस्ट की अंतिम पारी में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को अंतिम दिन जीत दिलाई। वो ऐसा कई बार पहले भी करते आए हैं चाहे टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे क्रिकेट। बेशक एंडरसन-ब्रॉड की जोड़ी के सामने सब धुंधला जाते हैं लेकिन वोक्स के योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

एलेक स्टीवर्ट भी हुए फैन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान एलेक स्टीवर्ट का मानना है कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स इंग्लैंड के ‘गुमनाम नायक’ हैं जो अपना काम चुपचाप करते हैं जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाज सुर्खियों में छाए रहते हैं। वोक्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए जिससे मेहमान टीम दूसरी पारी में 129 रन पर सिमट गई और मेजबान टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीतकर विजडन ट्रॉफी अपने नाम की।

नहीं मिलती वो मान्यता, जिसके हकदार हैं

एलेक स्टीवर्ट ने कहा कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले वोक्स को अधिकतर वह मान्यता नहीं मिलती जिसके वह हकदार हैं। इस तेज गेंदबाज ने अब तक 35 टेस्ट में 106 विकेट चटकाए हैं। स्टीवर्ट ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘वह इंग्लैंड टीम के गुमनाम नायक की तरह है क्योंकि हम ब्रॉड और एंडरसन की बात करते हैं और फिर आर्चर और वुड की गति की बात करते हैं लेकिन वोक्स अपना काम चुपचाप करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उसने पांच विकेट चटकाए क्योंकि काफी बार उसके प्रदर्शन को इन खिलाड़ियों की तुलना में अधिक तवज्जो नहीं मिलती जिन्हें बड़ा खिलाड़ी माना जाता है।’’

अब इस क्रिकेटर की राह हुई मुश्किल

स्टीवर्ट के मुताबिक वोक्स ने इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है और वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टेस्ट की अंतिम एकादश में उनका चुना जाना इसे दर्शाता है। इंग्लैंड के लिए 1989 से 2003 के बीच 133 टेस्ट और 170 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज स्टीवर्ट का मानना है कि युवा सैम कुरेन के लिए टेस्ट टीम में वोक्स की जगह लेना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘सैम कुरेन ने एक टेस्ट मैच खेला और तीन विकेट चटकाए, वह क्रिस वोक्स की जगह लेना चाहता है और अब जब वोक्स इस तरह की फॉर्म में है तो सैम कुरेन के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल होगा।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल