नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे धनी क्रिकेट लीग है। आईपीएल के हर सीजन में अरबों रुपए लगाए जाते हैं। यह लीग बेहद लोकप्रिय है। ऐसी क्रिकेट लीग भारत में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी आयोजित की जाती हैं। इनमें कुछ मुशहूर नाम हैं ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (बीबीएल) और बांग्लादेश की बीपीएल यानी बांग्लादेश प्रीमियर लीग। आईपीएल के बाद दुनिया की सबसे ज्यादा सफल लीग बीबीएल को माना जाता है। हालांकि, वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल को यह लीग ज्यादा पसंद नहीं है। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले इस सुपरस्टार ऑलराउंडर का मानना है कि बीबीएल से ज्यादा बीपीएल मजेदार है।
रसेल टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। वह अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। वह तकरबीन हर बड़ी टी20 लीग में खेलते हैं। फिलहाल रसेल बीपीएल में राजशाही रॉयल टीम के कप्तान हैं। यह उनकी नई टीम है। रसेल ने रॉयल टीम की जर्सी लॉन्च होने के मौके पर कहा, 'यह टूर्नामेंट (बांग्लादेश प्रीमियर लीग) ज्यादा मजेदार है। क्योंकि इसमें बीबीएल से कम समय लगता है। इसलिए कम समय के लिए घर से दूर रहना पड़ता है। मुझे यहां बहुत प्यार मिलता है। यहां की मेहमान नवाजी शानदार है। इसमें कोई दो राय नहीं कि जब आप यहां आते हैं तो आपको बहुत प्यार से स्वागत किया जाता है।'
रसेल बीपीएल में दो बार खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने पहला खिताब 2015-16 सीजन में कोमिला विक्टोरियंस के लिए और दूसरा 2016-17 सत्र में ढाका डायनामाइट्स के लिए जीता। वहीं, वेस्टइंडीज का यह तूफानी ऑलराउंडर बीबीएल के तीन सीजन खेल चुका है। हालांकि, इस टूर्मामेंट में वह 2016-17 के बाद से नजर नहीं आए हैं। उन्होंने पिछले साल भी यह टूर्नामेंट नहीं खेला था। उन्होंने बीबीएल से ज्यादा बीपीएल को तरजीह दी थी। राजशाही रॉयल का कप्तान बनने पर रसेल ने कहा, 'मैं टीम की कमान सौंपे जाने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं खुद को मुश्किल वक्त का खिलाड़ी मानता हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'जिस टीम के लिए भी मैं खेलता हूं उसमें मेरी भूमिका बड़ी होती है। कैरेबियन का बाहर कुछ नया होने वाला है। मैंने पहले जमैका टल्लावाहज की कप्तानी की है। यह दिलचस्प होने जा रहा है और मैं चुनौती के लिए तैयार हू।' मालूम हो कि राजशाही रॉयल में शोएब मलिक, रवि बोपारा जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह टीम बीपीएल में अपने अभियान का आगाज 12 दिसंबर को करेगी। रॉयल का पहला मैच ढाका पलटन के साथ है।