- भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22
- दोनों को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है
- इस दौरे का आगाज 26 दिसंबर से होगा
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से मंगलवार को बाहर हो गए। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने उनकी चोट के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं बताया है। टीम में उनकी जगह किसी को शामिल नहीं किया गया है। नॉर्खिया ने 12 टेस्ट में 47 विकेट लिए हैं, जिसमें तीन बार पांच विकेट शामिल हैं।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जायेगा। सीएसए से जारी बयान के मुताबिक, 'प्रोटियाज (दक्षिण अफ्रीकी) गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया लगातार चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।'
यह भी पढ़ें: जब दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को जीत के मुहाने पर लाए थे राहुल द्रविड़, मौसम ने फेरा अरमानों पर पानी
उन्होंने कहा, 'दुर्भाग्य से वह टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए पर्याप्त रूप से उबरने में सफल नहीं रहे। वह चोट से उबरने के लिए विशेषज्ञों से सलाह ले रहे है। अभी उनकी जगह किसी और को टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है।' नॉर्खिया ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिटेन किया है।