- आईपीएल 2021 नीलामी गुरुवार को होगी
- आशीष नेहरा ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है
- उन्होंने सबसे महंगे खिलाड़ी का नाम बताया है
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी गुरुवार को चेन्नई में होगी। यह एक मिनी ऑक्शन है, जिसके लिए 1114 खिलाड़ियो ने रजिस्ट्रेशन कराया किया था। हालांकि, फाइनल लिस्ट में 292 खिलाड़ियों को ही जगह मिल सकी। सभी 8 फ्रेंचाइजी 61 खिलाड़ियों के लिए बोली लगाएंगी। इस नीलामी में घरेलू से लेकर मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों हिस्सा ले रहे हैं। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने नीलामी से पहले एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को होनी वाली नीलामी में कौन सा खिलाड़ी सबसे महंगा बिक सकता है।
विदेशी खिलाड़ियों की डिमांग आईपीएल नीलामी के दौरान काफी रहती है। इस बार भी टीमें की निगाह में कई बड़े विदेशी खिलाड़ी हैं। कहा जा रहा है कि ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस मॉरिस अधिकांश फ्रेंचाइजी के रडार पर होंगे, लेकिन आशीष नेहरा ने जो दावा किया है, उसने सभी को चौंका दिया है। आशीष का कहना है कि बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की नीलामी में खूब मांग होगी और वह इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं।
नेहरा ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, 'एक फिर से आईपीएल नीलामी बहुत सारे बड़े नाम हैं। लेकिन मेरे अनुसार एक नाम जो सबसे ऊपर है - वो बांग्लादेश के ऑलराउंडर, शाकिब अल हसन (पूर्व कप्तान) का है। वह इस आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। वह किसी भी आईपीएल टीम में संतुलन बना सकते हैं।'
वहीं, पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा की राय अलग है। उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। चोपड़ा ने कहा, 'मुझे लगता है कि ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर से मिनी ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे। यह बहुत से लोगों के लिए मिनी हो सकता है, लेकिन मैक्सवेल के लिए यह मैक्स होगा।' बता दें कि मैक्सवेल का पीछले सीजन निराशजनक रहा था, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि उनपर कई टीम दांव लगाना चाहेंगी।