लाइव टीवी

WI vs AUS 2nd T20I: एक और शिकस्त से टूटा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच का दिल, खुद ही खोल दी अपनी पोल

Updated Jul 11, 2021 | 11:06 IST

Aaron Finch on WI vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 भी गंवा दिया। जानिए मैच के बाद कंगारू कप्तान आरोन फिंच ने क्या कुछ कहा?

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP, File Image
ऑस्टेलियाई कप्तान आरोन फिंच
मुख्य बातें
  • वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20
  • वेस्टइंडीज ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ली
  • कप्तान आरोन फिंच का बल्ला नहीं चला

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज ने पहला मैच 18 रन से जबकि दूसरा टी20 56 रन से अपने नाम किया। एक के बाद एक मैच गंवाने से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का दिल टूट गया। वह दूसरी हार के बाद काफी निराश नजर आए। हालांकि, उन्होंने वापसी की उम्मीद भी जताई।

फिंच ने खुद ही खोल अपनी पोल

कप्तान फिंच दोनों मैच में बतौर ओपनर मैथ्यू वेड के साथ उतरे, लेकिन टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हो की। वेड पहले टी20 में 33 पर और दूसरे मैच में शून्य पर आउट हुए। वहीं, फिंच ने पहले में 4 और दूसरे में 5 रन बनाए।  ऐसे में फिंच ने अपनी ही पोल खोल दी। उन्होंने दूसरे टी20 में हार के बाद कहा, 'पिच पूरे मैच में बिलकुल नहीं बदली। यह काफी अच्छा  रहा। लेकिन जब आपके दो सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं तो इससे मध्यक्रम पर काफी दबाव पड़ता है।'

ये था दूसरे मैच का टर्निंग प्वाइंट

फिंच ने साथ ही मैच के टर्निंग प्वाइंट पर भी  बात की। उनकी नजर में बाएं हाथ के शिमरोना हेटमायर (61) और दाएं हाथ के ड्वेन ब्रावो (नाबाद 47) के दरमियान चौथे विकेट के लिए हुई 103 रन की साझेदारी ने काफी अंतर पैदा किया। फिंच ने कहा, 'हेटमायर और ब्रावो के बीच 100 से अधिक रन की साझेदारी से बहुत फर्क पड़ा। बाएं-दाएं कॉन्बिनेशन के लिए गेंदबाजी करना हमेशा कठिन होता है। हम अच्छी वापसी करने की कोशिश करेंगे। सीरीज जीतने के लिए तीनों मैच जीतने की जरूरत है। हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे।'

कप्तान निकोलस पूरन ने क्या कहा

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन दूसरे मुकाबला जीतकर उत्साह से भरे दिखे। उन्होंने टीम की कप्तान सौंपे जाने के लिए कोचों का शुक्रिया अदा किया। पूरन ने कहा, 'मुझे टीम का नेतृत्व करने का मौका देने के लिए मेरे कोचों का धन्यवाद। टॉस जीतने के मामले में मेरा रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और बोर्ड पर रन लगाना चाहते थे। बल्लेबाजी एक मुद्दा था, मगर जिस तरह खिलाड़ियों ने दूसरे मैच में खेला, उससे बहुत खुशी मिली।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल