- पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया खेलेगी 3 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 मैच
- 4 मार्च को होगा टेस्ट सीरीज का रावलपिंडी में आगाज, कराची और लाहौर में खेले जाएंगा दूसरा और तीसरा टेस्ट
- रावलपिंडी में होगा वनडे और टी20 सीरीज के सभी मैच
रावलपिंडी: चौबीस साल लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान दौरे पर पहुंची ऑस्ट्रेलियाई टीम मेजबान टीम के साथ उसके घर पर दो-दो हाथ करने को पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलना है। टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च को रावलपिंडी में होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज के बाद वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेला जाएगा।
टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की कमान में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान पहुंच चुकी है। बुधवार को दोनों टीमों के कप्तानों ने ट्रॉफी का अनावरण किया। साथ ही ये भी फैसला किया गया कि दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज को अब बेनो-कादिर ट्रॉफी( रिची बेनो और अब्दुल कादिर) के नाम से जाना जाएगा।
ये है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
टेस्ट सीरीज का आगाज 4 मार्च को रावलपिंडी में होने जा रहा है। 4-8 मार्च के बीच रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च के बीच कराची में खेला जाएगा। सीरीज का समापन लाहौर में 21 से 25 मार्च के बीच खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के साथ होगा।
और पढ़ें: PAK vs AUS: इन दो दिग्गजों के नाम से जानी जाएगी पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज
रावलपिंडी में खेले जाएंगे तीन वनडे और एक टी20 मैच
टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैच की वनडे सीरीज और एक टी20 मैच रावलपिंडी में खेली जाएगी। मैच 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को खेले जाएंगे। इसके बाद एक टी20 मैच का आयोजन 5 अप्रैल को इसी मैदान पर होगा।
पाकिस्तान की टेस्ट टीम: पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद , इमाम -उल-हक, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद और जाहिद महमूद। रिजर्व-सरफराज अहमद,
ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नॉथन लॉयन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिचेल स्वीपसन, डेविड वॉर्नर। रिजर्व: सीन एबॉट, ब्रेंडन डॉगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनेशॉ
ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जांपा।