- एशेज टेस्ट सीरीज 2021-22
- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट
- ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे मुकाबले
Ashes 2021-22, Australia vs England (AUS vs ENG) 1st Test Live Cricket Streaming: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कल से एशेज सीरीज का आगाज होने जा रहे हैं। दोनों टीमें आपस में पांच मैच खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पास है। उन्हें टिम पेन की जगह कंगारू टीम की कमान सौंपी गई है। पेन ने सेक्स मैसेज स्कैंडल के सामने आने के बाद कप्तानी छोड़ी थी। वहीं, इंग्लैंड की बागडोर जो रूट के पास है। बता दें कि दोनों टीनों ने पिछली एशेज सीरीज साल 2019 में खेली थी, जिसका आयोजन इंग्लैेंड में हुआ था। तब यह सीरीज बराबरी पर छूटी थी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने दो-दो मैच अपने नाम किए थे जबकि एक टेस्ट ड्रॉ हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज टेस्ट मुकाबला कब से शुरू होगा? (When Australia vs England First Ashes Test Match will be played?)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज टेस्ट मैच 8 दिसंबर (बुधवार) से शुरू होगा।
किस मैदान पर खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहला एशेज टेस्ट? (Where Australia vs England First Ashes Test Match to be played?)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला एशेज टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहला एशेज टेस्ट मैच शुरू होगा? (What time will Australia vs England First Ashes Test Match begin?)
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड का पहला एशेज टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 05:30 से शुरू होगा।
कौनसे चैनल पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast Australia vs England First Ashes Test Match in India?)
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट का लाइव प्रसारण आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (How to watch the live streaming of the Australia vs England First Ashes Test Match?)
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहले एशेज टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
एशेज सीरीज के लिए दोनों के स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जोनाथन बेयरस्टो, डोम बेस,जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ऑवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स।