लाइव टीवी

IND vs AUS: भारत से हार के बाद रविंद्र जडेजा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कोच का बड़ा बयान

Updated Sep 26, 2022 | 15:50 IST

India vs Australia 3rd T20I, Andrew McDonald statement: ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में हार के बाद गैरमौजूद रहे चोटिल खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspAP
एंड्यू मैकडोनल्ड और डेनियल विटोरी
मुख्य बातें
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
  • सीरीज गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोच का बयान
  • कोच मैकडोनल्ड ने कहा भारत को नहीं खली जडेजा की कमी

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 व सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि इस सीरीज में रविंद्र जडेजा के नहीं खेलने से भारतीय टीम कमजोर नहीं हुई बल्कि अक्षर पटेल के रूप में उन्हें बेहतरीन विकल्प मिला। बायें हाथ के स्पिनर अक्षर को चोटिल जडेजा की जगह उतारा गया । अक्षर ने तीन मैचों की श्रृंखला में सर्वाधिक विकेट लेकर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी।

मैकडोनाल्ड ने तीसरे मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अक्षर का प्रदर्शन शानदार रहा । जडेजा के बाहर होने के बाद सभी ने सोचा था कि भारतीय टीम कमजोर होगी लेकिन उन्हें एक और शानदार खिलाड़ी मिल गया।’’

यह पूछने पर कि विश्व कप से पहले श्रृंखला में मिली हार क्या चिंता का सबब है, कोच ने कहा, ‘‘पूरी श्रृंखला में रनरेट अच्छा रहा और काफी मनोरंजक क्रिकेट खेली गई । बल्ले का गेंद पर दबदबा रहा और गेंदबाजों के लिये कुछ था नहीं।’’

ये भी पढ़िएः टी20 सीरीज जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने इस दो खिलाड़ियों का बचाव किया

उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और यहां के हालात अलग हैं । वहां पिचों में अधिक उछाल होगी और मिशेल स्टार्क टीम में लौटेंगे जिससे हमारा आक्रमण मजबूत होगा।’’ उन्होंने अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा । वह विश्व कप में खतरनाक साबित हो सकता है । उसने दिखा दिया कि वह क्या कर सकता है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल