- भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- अक्षर पटेल ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को किया ध्वस्त
- दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने बताया उनका लक्ष्य
अहमदाबादः भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल के लिए पिछले कुछ दिन बेहद शानदार और यादगार साबित हुए हैं। पहले चेन्नई टेस्ट में धमाल और उसके बाद अब अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ही कमाल कर दिया। अक्षर पटेल ने अपने इस दूसरे टेस्ट मैच में 38 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई। पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवर में ही आउट हो गयी। भारत ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 99 रन बनाये हैं। दिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।
अक्षर पटेल ने बुधवार को गुलाबी गेंद से खेले जा रहे इस डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला। पटेल ने कहा, ‘‘जब चीजें आपके अनुकूल हों तो आपको उनका फायदा उठाना चाहिए। मेरा लक्ष्य विकेट टु विकेट गेंदबाजी करना और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाना था। चेन्नई में गेंद ‘स्किड’ नहीं कर रही थी लेकिन यहां कर रही थी और इसलिए ज्यादा बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए।’’
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने यहां की चूक
पटेल ने आगे कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सही रक्षात्मक रवैया नहीं अपना रहे थे जिससे उन्हें उन पर हावी होने में मदद मिली। पटेल ने कहा, ‘‘टी20 क्रिकेट अधिक होने के कारण उसका प्रभाव टेस्ट मैचों पर भी दिख रहा है और बल्लेबाज अधिक आक्रामक हो गये हैं। इसलिए मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हो तो आप बैकफुट पर चले जाते हैं लेकिन अगर वह अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहा हो तथा स्वीप और रिवर्स स्वीप कर रहा हो तो आपको लगता है कि यहां मौका है।’’
गौरतलब है कि पिछले मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने भी एक पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाजों को ढेर किया था। जबकि अक्षर पटेल ने इस बार वही काम कर दिखाया जबकि रविचंद्रन अश्विन ने उनका बखूबी साथ दिया।