- बाबर आजम ने साल 2021 का किया दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज का रूप में अंत
- वनडे रैंकिंग में भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं बाबर आजम
- टेस्ट रैंकिंग में 9वें पायदान पर काबिज हैं पाकिस्तान के कप्तान
दुबई: पाकिस्तान के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बाबर आजम ने साल 2021 का अंत आईसीसी टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के रूप में किया है। पिछले सप्ताह जारी रैंकिंग में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के शुरुआती दो मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद गंवाना पड़ा था लेकिन तीसरे मैच के बाद वो एक बार फिर दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। इस तरह बाबर ने साल 2021 का अंत अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर बल्लेबाज के रूप में किया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में खेली थी अर्धशतकीय पारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पहले विकेट के लिए 158 रन की साझेदारी की। बाबर ने इस दौरान 53 गेंद में 79 रन की पारी खेली। इस पारी का उनके टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर वापसी में अहम योगदान रहा। उन्होंने एडेन मार्करम और डेविड मलान जैसे बल्लेबाजों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया है। वो टी20 के साथ-साथ वनडे रैंकिंग में भी साल का अंत दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के रूप में कर रहे हैं।
टेस्ट रैंकिंग में हैं नौवें पायदान पर
साल 2021 बाबर आजम के क्रिकेट करियर का सबसे चमकता साल रहा। वो इसी साल तीनों फॉर्मेट में टीम के कप्तान भी बने और तीनों ही फॉर्मेट में बतौर बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में भी सफल रहे। टेस्ट रैंकिंग में बाबर 9वें पायदान पर काबिज हैं।
साल 2021 में बनाए 939 रन
इस साल बाबर ने खेले 29 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में 37.56 की औसत और 127.58 की औसत से कुल 939 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले। साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान(1,326) के बाद वो साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे।
दक्षिण अफ्रीका दौरे से की थी साल की धमाकेदार शुरुआत
साल 2021 में रनों की बारिश का आगाज बाबर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किया था। पहले मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद सीरीज के दूसरे टी20 में उन्होंने 59 गेंद में 122 रन की शानदार पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने मुड़कर नहीं देखा और रनों की अंबार लगाते रहे।
रिजवान-बाबर की सुपरहिट रही जोड़ी
मोहम्मद रिजवान के साथ बाबर आजम की जोड़ी साल 2021 में सुपर हिट रही। दोनों ने मिलकर इस साल पहले विकेट के लिए 57.50 की औसत से 1380 रन अंतरराष्ट्रीय टी20 में जोड़े। ये आंकड़ा पुरुषों के टी20 क्रिकेट में जुनिया में सबसे ज्यादा रहा। दूसरे और तीसरे स्थान पर रही जोड़ियों की तुलना में बाबर-रिजवान की जोड़ी ने तकरीबन 800 रन ज्यादा बनाए। इस जोड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ 151 रन की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को भारत के खिलाफ दुबई में ऐतिहासिल जीत दिलाई।
टी20 वर्ल्ड कप में रहे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
यूएई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम 303 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने ये रन 6 मैच की 6 पारियों में 60.60 की औसत और 126.25 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए थे। वो टूर्नामेंट में 300 रन के आंकड़े को पार करने वाले एकलौते बल्लेबाज थे। बाबर ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 4 अर्धशतक भी जड़े।