लाइव टीवी

PAK vs WI 2nd ODI: बाबर आजम की धमाकेदार बल्लेबाजी जारी, जड़ा लगातार छठा अर्धशतक

Updated Jun 10, 2022 | 20:54 IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का शानदार फॉर्म जारी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
बाबर आजम( साभार Pakistan Cricket)
मुख्य बातें
  • बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में खेली 93 गेंद में 77 रन की पारी
  • खेली वनडे क्रिकेट में लगातार छठी 50 रन से ज्यादा की पारी
  • वनडे में 60 के पार पहुंचा औसत, फिलहाल 100 से ज्यादा के औसत और स्ट्राइक रेट से बना रहे हैं रन

मुल्तान: पाकिस्तान के कप्तान बाबर का घरेलू सरजमीं पर धमाकेदार प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में बाबर ने 93 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। बाबर ने 67 गेंद में 4 चौके की मदद से अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया।

जड़ा लगातार छठा अर्धशतक
यह एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम की लगातार छठी अर्धशतकीय पारी है। बाबर ने पहले वनडे में 103(107) रन की पारी खेली थी और शतकों की हैट्रिक पूरी की थी। अपने इस शानदार फॉर्म को बाबर ने दूसरे वनडे में भी जारी रखते हुए दमदार पारी खेली। हालांकि इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट कम था लेकिन उन्होंने दूसरे विकेट के लिए इमाम उल हक के साथ 120 (128) रन की साझेदारी की।

बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में पिछले 6 मैच की 6 पारियों में 614 रन 122.8 के औसत और 100.82 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। 

बाबर आजम की पिछली छह वनडे पारियां

  1. 158(139) बनाम इंग्लैंड(बर्मिंघम)
  2. 57(72) बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
  3. 114(83) बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
  4. 105*(115) बनाम ऑस्ट्रेलिया (लाहौर)
  5. 103(107) बनाम वेस्टइंडीज( मुल्तान)
  6. 77(93)  बनाम वेस्टइंडीज( मुल्तान)

 
60 के पार पहुंचा वनडे में औसत 
77 रन की पारी के साथ ही बाबर आजम का वनडे में औसत 60 के पार पहुंच गया। वर्तमान में वनडे क्रिकेट में रन औसत के मामले में वो विराट कोहली से भी आगे निकल गए हैं। वनडे रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर काबिज बाबर के नाम 88 मैच की 86 पारियों में 60.01 के औसत और 90.28 के स्ट्राइक रेट से 4,441 रन दर्ज हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 19 अर्धशतक जड़े हैं। वो वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बने हुए हैं।

पाकिस्तान ने बाबर आजम और इमाम उल हक की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 275/8 रन का स्कोर खड़ा किया है। जीत के लिए वेस्टइंडीज को 276 रन बनाने का लक्ष्य मिला है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल