- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया जिंबाब्वे दौरे के लिए टीम का ऐलान
- बांग्लादेश को जिंबाब्वे दौरे पर खेलने हैं तीन वनडे और तीन टी20 मैच
- मुश्फिकुर रहीम की हुई वनडे टीम में वापसी, नूरुल हसन को मिली टी20 टीम की कमान
ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को जिंबाब्वे के खिलाफ 30 जुलाई से हरारे में खेली जाने वाली तीन मैच की टी20 और वनडे सीरीज के लिए शनिवार को टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम की वापसी हुई है। टी20 सीरीज के लिए नियमित कप्तान महमूदुल्लाह को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कमान नूरुल हसन संभालेंगे।
वनडे टीम की कमान तमीम इकबाल के हाथों में होगी। महमूदुल्लाह को वनडे सीरीज के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। तेज गेंदबाज हसन महमूद की 16 महीने बाद टीम में वापसी हुई है। चोट से उबरने के बाद उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमें में जगह मिली है। टी20 टीम में युवा ओपनर परवेज हुसैन को पहली बार जगह दी गई है।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
टी20 सीरीज का आगाज 30 जुलाई को होगा। सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 31 जुलाई और 2 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज के तीन मुकाबले 5, 7 और 10 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे।
टी20 टीम: नूरुल हसन (कप्तान), मुनीम शहरियार, अनामुल हक, लिट्टन दास, आफिफ हुसैन, शाक महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मुसदिक हुसैन, नजमुल हुसैन, हसन महमूद, मेहदी हसन मेराज, परवेज हुसैन।
वनडे टीम: तमीम इकबाल (कप्तान), लिट्टन दास, अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, अफिफ हुसैन, नूरुल हसन सोहन, शाक मेहदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, नजमुल हुसैन, मोसदिक हुसैन, तैजुल इस्लाम।