लाइव टीवी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए खास ऐप को लॉन्च, ट्रैक होंगे कोरोना के लक्षण

Updated Jun 25, 2020 | 21:24 IST

Bangladesh cricket board launches APP: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए कोरोना वायरस सें लड़ाई में एक हथियार तैयार किया है। ये एक ऐप है जो कोरोना के लक्षणों को ट्रैक करेगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
Bangladesh cricket team
मुख्य बातें
  • बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के लिए लॉन्च किया खास ऐप
  • कोरोना वायरस से लड़ाई में कारगर साबित होगा ऐप
  • कोविड-19 के लक्षणों को ट्रैक करने के लिए बनाया ऐप

ढाकाः बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक ऐप शुरू की है जिससे की उसके खिलाड़ियों को संक्रमण की इस बीमारी से संबंधित लक्षणों को ट्रैक करने में मदद मिल सके। पूर्व कप्तान मशरेफ मुर्तजा और दो अन्य पूर्व क्रिकेटर नजमुल इस्लाम और नफीस इकबाल अब तक कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं। खिलाड़ियों की मदद की कवायद के तहत बीसीबी ने ‘कोविड-19 वेल बीइंग ऐप’ शुरू की है।

बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने ‘द डेली स्टार’ से कहा, ‘‘इस ऐप से खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बरकरार रखने में मदद मिलेगी और बोर्ड उनका रिकॉर्ड रख पाएगा तथा उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य स्थिति पर नजर रख पाएगा।’’

70 खिलाड़ी कर चुके हैं ऐप को इंस्टॉल

चौधरी ने बताया कि अब तक 70 खिलाड़ी इस ऐप को अपने फोन पर इंस्टॉल कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह खिलाड़ियों को एक जगह लाने के लिए है और बीसीबी ने इसे मुख्य रूप से अनुबंधित खिलाड़ियों (पुरुष, महिला और अंडर-19 टीम) के लिए शुरू किया है लेकिन हमारी योजना अधिक खिलाड़ियों को इससे जोड़ने की है।’’

कोरोना की चपेट में आ रहे हैं क्रिकेटर

कोरोना वायरस की चपेट में कई क्रिकेट खिलाड़ी भी आए हैं। खासतौर पर पाकिस्तान में इसका कहर सबसे ज्यादा देखने को मिला है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं जबकि कई की टेस्ट रिपोर्ट अभी आना बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल