लाइव टीवी

बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने वापस ली हड़ताल, तय कार्यक्रम के अनुरूप होगा भारत दौरा 

Updated Oct 24, 2019 | 00:52 IST

बुधवार देर रात बांग्लादेश के क्रिकेटर्स ने बीसीबी के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली है। भारत दौरा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
Bangladesh Cricket Team
मुख्य बातें
  • बीसीबी ने मानी खिलाड़ियों की शुरुआती 11 में से 9 मांग
  • सोमवार को मैदान पर लौटेंगे प्रथम श्रेणी क्रिकेटर
  • राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी भारत दौरे के लिए 25 अक्टबूर को कैंप में शामिल होंगे

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद का बुधवार रात अंत हो गया। सोमवार को टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की अगुवाई में बांग्लादेश के खिलाड़ी हड़ताल पर चले गए थे। खिलाड़ियों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे स्वीकार नहीं कर ली जातीं तबतक वो क्रिकेट संबंधी किसी भी गतिविधि में भाग नहीं लेंगे। 
 
लेकिन बुधवार देर रात क्रिकेट खिलाड़ियों ने बीसीबी के साथ बैठक के बाद अपनी हड़ताल वापस ले ली। खिलाड़ियों ने बैठक के बाद बताया कि बोर्ड ने उनकी अधिकांश मांगें मान ली हैं। शाकिब अल हसन ने बुधवार देर रात हुई बैठक के बाद कहा, बैठक में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और डायरेक्टर मौजूद थे। उन्होंने हमारी मांगों को सुना और आश्वासन दिया कि वो इन सभी मांगों को जितनी जल्दी होगा पूरी करने की कोशिश करेंगे।'

खिलाड़ियों के हड़ताल वापस लेने के बाद बीसीबी ने राहत की सांस ली है क्योंकि हड़ताल की वजह से 3 नवंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे पर खतरे के बादल मंडराने लगे थे। शाकिब ने आगे कहा, उनके(बीसीबी) आश्वसन के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेटर शनिवार से खेलना शुरू कर देंगे। और राष्ट्रीय टीम  के खिलाड़ी भारत दौरे के लिए होने वाले कैंप में 25 अक्टूबर को शामिल हो जाएंगे। '

बीसीबी के मुखिया नजमुल हुसैन ने कहा कि वो खिलाड़ियों की अधिकांश मागों को पूरा करेंगे। बैठक के बाद उन्होंने कहा, हमने दो मांगों को छोड़कर खिलाड़ियों की नौ मांगों को स्वीकार कर लिया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल