- पाकिस्तान की टीम पहले ही सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अपनेे नाम कर ली है सीरीज
- बांग्लादेश की टीम में नहीं शामिल हैं कई दिग्गद खिलाड़ी, युवाओं के भरोसे दिखा रही है दम
- सीरीज में सोमवार को तीसरे मैच में जीत दर्ज करके सम्मान बचाने उतरेगी मेजबान बांग्लादेश की टीम
Bangladesh vs Pakistan (BAN vs PAK) 3rd T20I Live Cricket Score Streaming Online: मेजबान बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सोमवार को खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल करके पाकिस्तान की टीम पहले ही 2-0 के अंतर से सीरीज अपने नाम कर चुकी है। सीरीज का तीसरा मैच महज औपचारिकता रह गया है जिसमें मेजबान टीम अपनी साख बचाने उतरेगी। आइए जानते हैं कि तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण कब और कैसे देख सकते हैं?
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा? (When Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I Match will be played?)
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मैच का 22 नवंबर (सोमवार) को खेला जाएगा।
किस मैदान पर खेला जाएगा बांग्लादेश और पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच? (Where Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I Match to be played?)
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।
किस समय बांग्लादेश और पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच शुरू होगा? (what time will Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I Match begin?)
बांग्लादेश और पाकिस्तान का तीसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होगा।
कौन से चैनल पर बांग्लादेश और पाकिस्तान तीसरा टी20 मैच का लाइव प्रसारण होगा? (Which channel will telecast Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I Match in India?)
बांग्लादेश और पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच का लाइव प्रसारण भारत में किसी चैनल पर नहीं हो रहा है। मैच के सीधे प्रसारण का लुत्फ उठाने के लिए आप फैन कोड एप का सहारा लेना पड़ेगा।
बांग्लादेश और पाकिस्तान तीसरे टी20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं? (How to watch the live streaming of the Bangladesh vs Pakistan 3rd T20I Match?)
बांग्लादेश और पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड एप पर देख सकते हैं। पाकिस्तान के बांग्लादेश दौरे के प्रसारण अधिकार उसे प्राप्त हैं। मैच से जुड़ी ताजा जानकारी और अपडेट्स आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।