लाइव टीवी

टीम इंडिया की इस दुविधा को बल्लेबाजी कोच राठौर ने बताया अच्छा 

Updated Jan 12, 2020 | 19:12 IST

Vikram Rathour on team India's opening combination: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने एक दुविधा को अच्छा बताया है।

Loading ...
Vikram Rathore

मुंबई: भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और शिखर धवन के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रविवार को कहा कि यह 'अच्छी दुविधा' है। रोहित के लिए साल 2019 शानदार रहा था जहां उन्होंने विश्व कप में पांच शतक लगाये थे।

धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी टी20 श्रृंखला में वापसी करते हुए रन बनाकर लय में होने का संकेत दिया। राहुल भी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। राठौड़ ने कहा, 'यह दुविधा की स्थिति हमारे लिए अच्छी है। रोहित जाहिर तौर पर इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प हैं। वे दोनों (शिखर और राहुल) भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिखर ने एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल शानदार लय में है। जब जरूरत होगी हम इससे निपटेंगे।'

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जाने वाले शुरूआती एकदिवसीय से पहले कहा, 'ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने में अभी दो दिनों का समय बचा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा।' 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला 14 जनवरी से यहां शुरू होगी। दूसरा एकदिवसीय राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जाएगा। इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है ऐसे में इस एकदिवसीय श्रृंखला के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, 'यह अलग प्रारूप है और क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है। एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर जब आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो आपका प्रदर्शन मायने रखता है। उनकी टीम बेहतर है और उससे मनोबल बढ़ता है।'

बल्लेबाजी कोच ने कहा, 'हम इसे किसी अन्य श्रृंखला की तरह ले रहे हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ जब आप खेलते हैं तो टीम के तौर पर अच्छा करने की सोचते हैं। आप शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहते हैं।'

राहुल विकेटकीपर की भूमिका भी निभा सकते हैं और राठौड़ से जब पूछा गया कि क्या टीम प्रबंधन उनके इस कौशल के उपयोग के बारे में सोच रहा है तो उन्होंने कहा, 'हमने अभी इस बारे में सोचना शुरू नहीं किया है। राहुल कीपिंग कर सकते हैं। यह इस पर निर्भर करता है कि क्या टीम प्रबंधन को उनकी इस क्षमता की जरूरत है।'

राठौड़ ने कहा कि उन्हें टीम के मध्यक्रम में कोई कमी नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा, 'यह (मध्यक्रम) कोई कमजोरी नहीं है। कुछ मैच पहले हमने 383 रन बनाये थे। हम रन बना रहे हैं, हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। श्रेयस (अय्यर) शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऋषभ (पंत) ने भी कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं। इसलिए मुझे इसमें कोई समस्या नही दिख रही है।'

राठौड़ से हरफनमौला केदार जाधव के भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा यह फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है। उन्होंने कहा, 'यह ऐसा मामला है जिससे चयनकर्ताओं को निपटना होगा। वह टीम में है। उसने पहले अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका चयन इस बात पर निर्भर करता है कि टीम को क्या जरूरत है। केदार ने पिछले कुछ मैचों में गेंदबाजी नहीं की है क्योंकि तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और केन रिचर्डसन जैसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज है जिनके खिलाफ भारत की योजना पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, 'हमारे सभी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ काफी खेला है। उन्हें इन गेंदबाजों के बारे में पता है। तो हमारी योजना उसी के मुताबिक होगी।'

टीम के अभ्यास सत्र के दौरान रोहित का अंगूठा चोटिल हो गया जिसके बाद उन्हें अभ्यास से ब्रेक लेना पड़ा। वह हालांकि बाद में फिर से नेट पर अभ्यास करते देखे गये।


 

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल