नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से एशिया एकादश में भारत और पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खेलने को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आईं। किसी ने कहा कि दोनों देशों के खिलाड़ी एशिया एकादश में खेलेंगे तो कुछ लोगों ने ऐतराज जताया। हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्थिती साफ कर दी है। बीसीसीआई ने कहा है कि कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी एशिया एकादश का हिस्सा नहीं होगा।
बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अगले साल बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी मनाने जा रहा है। रहमान को 'बंगबंधू' के नाम से भी जाना जाता है। जन्म शताब्दी के मौके पर बीसीबी मार्च में एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच दो टी20 मैचों का आयोजन करेगा। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए अब यह तय लगा रहा है कि इस मैच में कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं होगा।
बीसीसीआई के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने आईएएनएस से बातचीत में स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसी स्थिति जहां एशिया एकादश में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलते हैं, यहां उत्पन्न नहीं होगी क्योंकि इसके लिए किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'हम इस बात से अवगत हैं कि एशिया एकादश में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं होगा। यही संदेश है और इसलिए, दोनों देशों के खिलाड़ियों का एक साथ आने या एक दूसरे को चुनने का कोई सवाल ही नहीं है। सौरव गांगुली उन पांच खिलाड़ियों का फैसला करेंगे जो एशिया एकादश का हिस्सा होंगे।'
गौरतलब है कि हाल के समय में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का माहौल उस समय और बिगड़ गया जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरेमैन एहसान मनी ने भारत की सुरक्षा व्यवस्थान पर उठा दिए। उन्होंने कहा था कि भारत में सुरक्षा स्थिति पाकिस्तान से भी ज्यादा खराब है। मनी ने श्रीलंका के पाकिस्तान के सफल टेस्ट दौरे के बाद कहा था, 'हमने यह साबित किया कि पाकिस्तान सुरक्षित है, अगर कोई टीम यहां नहीं आ रही है तो उसे साबित करना होगा कि पाकिस्तान असुरक्षित है। आज के समय में पाकिस्तान की तुलना में भारत में सुरक्षा का ज्यादा खतरा है।'
मनी के इस बेतुके बयान पर बीसीसीआई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। पीसीबी चेयरमैन के निराधार दावों पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा था कि एहसान मनी भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर ही नहीं बल्कि अपने देश के बारे भी ऐसी टिप्पणी करने लायक नहीं हैं। क्योंकि वह ज्यादातर समय लंदन में रहते हैं। धूमल ने मनी के बारे में कहा, 'जो शख्स ज्यादातर लंदन में रहता है, उसके लिए भारत की सुरक्षा पर कुछ भी टिप्पणी करना अनुचित है। वह तो पाकिस्तान की सुरक्षा पर भी टिप्पणी करने के लायक नहीं हैं। वह मुश्किल से वहां रहते हैं। अगर उन्हें पाकिस्तान में अधिक समय बिताना पड़ते तो उन्हें वहां की वास्तविक स्थिति समझ में आ जाएगी।'