- एशिया कप 2022
- भानुका राजपक्षे आईपीएल प्रदर्शन दोहराना चाहते हैं
- श्रीलंकाई टीम के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं राजपक्षे
आईपीएल में धमाल मचाने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने अब एशिया कप 2022 के लिए कमर कस ली है। एशियाई टीमों के इस महासंग्राम में भानुका एक बार फिर आईपीएल जैसा कमाल करने के लिए तैयार हैं। उनका मानना है कि आईपीएल में जो अनुभव मिला वो उनके लिए एशिया कप 2022 में फायदेमंद साबित हो सकता है।
इसी साल आईपीएल में श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने पंजाब किंग्स के लिये खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और अपने ‘पावर हिटिंग’ कौशल से कुछ प्रभावित करने वाली आक्रामक पारियां खेली थीं। राजपक्षे ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘आईपीएल में खेलने का अनुभव मेरे लिये टीम में अच्छी ऊर्जा लायेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंकाई टीम में वापसी में मैं काफी सकारात्मकता लेकर आया हूं क्योंकि मैंने आईपीएल में शिखर धवन, मयंक अग्रवाल और केजी (कागिसो रबाडा) जैसे खिलाड़ियों से काफी बातचीत की थी।’’ राजपक्षे ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे उन बातों की जानकारी देने की जरूरत है लेकिन इनसे काफी सकारात्मकता आयी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा हूं कि हम विश्व क्रिकेट में भी उसी तरह का क्रिकेट खेल सकते हैं।’’ पंजाब किंग्स के लिये 30 वर्षीय राजपक्षे ने 159.68 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाये थे। श्रीलंकाई टीम शनिवार को एशिया कप के शुरुआती मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ेगी।