- भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट मैच, पहले दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज हुए पस्त
- इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 78 रन पर समेटा
- विराट कोहली समेत तमाम बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए
India vs England 3rd Test, Fall of Wickets: भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ। पांच मैचों की इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जोरदार शुरूआत की है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला कहीं से भी सही साबित होता नजर नहीं आया। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी और एक-एक करके ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम इंडिया महज 40.4 ओवर में 78 रन पर सिमट गई।
भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पिछले मैच की तरह उससे दबदबा बनाने की उम्मीद थी लेकिन हुआ उल्टा। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों, खासतौर पर जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन ने ऐसा कहर बरपाया कि पूरी भारतीय टीम में सिर्फ दो बल्लेबाज- रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। भारत के तीन बल्लेबाज शून्य पर भी आउट हुए। कप्तान विराट कोहली भी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।
ऐसे एक-एक करके गिरे भारतीय टीम के विकेट
- पहला विकेट - केएल राहुल (0) - टीम का स्कोर - 1/1
- दूसरा विकेट - चेतेश्वर पुजारा (1) - टीम का स्कोर - 4/2
- तीसरा विकेट - विराट कोहली (7) - टीम का स्कोर - 21/3
- चौथा विकेट - अजिंक्य रहाणे (18) - टीम का स्कोर - 56/4
- पांचवां विकेट - रिषभ पंत (2) - टीम का स्कोर - 58/5
- छठा विकेट - रोहित शर्मा (19) - टीम का स्कोर - 67/6
- सातवां विकेंट - मोहम्मद शमी (0) - टीम का स्कोर - 67/7
- आठवां विकेट - रवींद्र जडेजा (4) - टीम का स्कोर - 67/8
- नौवां विकेट - जसप्रीत बुमारह (0) - टीम का स्कोर - 67/9
- दसवां विकेट - मोहम्मद सिराज (3) -टीम का स्कोर - 78/10
इंग्लैंड के इन गेंदबाजों ने ढाया कहर
भारत को 78 रन पर समेटने में सबसे अहम योगदान रहा इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का। टीम के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक बार फिर चमके और उन्होंने 8 ओवर में 5 मेडन ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने सिर्फ 6 रन देते हुए 3 विकेट लिए। उनके अलावा मार्क वुड की जगह टीम में शामिल किए गए क्रेग ओवर्टन ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए।
इन दोनों के अलावा ओली रॉबिनसन ने 16 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि सैम करन ने 27 रन देकर 2 विकेट लिए। भारतीय टीम के जो विकेट गिरे उसमें आठ बल्लेबाज कैच आउट होकर पवेलियन लौटे। इनमें से पांच खिलाड़ियों ने विकेट के पीछे विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमाया।