- इन खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदें फेंकीं
- टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट को मिलाकर श्रीलंकाई और भारतीय दिग्गज शीर्ष पर
- शीर्ष पर मौजूद खिलाड़ी ने टेस्ट और वनडे दोनों में बाजी मारी
क्रिकेट आंकड़ों का खेल है और यहां नंबर गेम काफी मायने रखता है। जितना ये आंकड़े जरूरी होते हैं, उतने ही दिलचस्प भी। ऐसा ही एक आंकड़ा है क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदों के रिकॉर्ड का। आपने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बारे में कई बार पढ़ा होगा, सर्वाधिक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के बारे में भी सुना होगा लेकिन हम आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों के नाम अंतरराष्ट्रीय सर्वाधिक में सर्वाधिक गेंदें करने का रिकॉर्ड दर्ज है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यूं तो तमाम ऐसे दिग्गज हुए जिन्होंने लंबे प्रारूप में दिन-दिन भर गेंदबाजी की और सीमित ओवर क्रिकेट में ज्यादातर मौकों पर अपने कोटे के सभी ओवर फेंके। लेकिन इस फेहरिस्त में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिनके नाम ना सिर्फ सर्वाधिक गेंदें फेंकने का रिकॉर्ड है, बल्कि दोनों प्रारूपों में वो शीर्ष पर हैं और विकेट के मामले में भी पीछे नहीं रहे। टी20 क्रिकेट काफी बाद में आया इसलिए हम वनडे और टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े सामने रख रहे हैं।
वनडे क्रिकेट
- मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका) - 350 मैचों में 18811 गेंदें फेंकीं
- वसीम अकरम (पाकिस्तान) - 356 मैचों में 18186 गेंदें फेंकीं
- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान) - 398 मैचों में 17670 गेंदें फेंकीं
- चमिंडा वास (श्रीलंका) - 322 मैचों में 15775 गेंदें फेंकीं
- शॉन पॉलक (दक्षिण अफ्रीका) - 303 मैचों में 15712 गेंदें फेंकीं
टेस्ट क्रिकेट
- मुथैया मुरलीथरन (श्रीलंका) - 133 मैचों में 44039 गेंदें
- अनिल कुंबले (भारत) - 132 मैचों में 40850 गेंदें
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 145 मैचों में 40705 गेंदें
- जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 151 मैचों में 32779 गेंदें
- कॉर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 132 मैचों में 30019 गेंदें
आपको बताते चलें कि इन्हीं में कुछ ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने दोनों प्रारूपों में सर्वाधिक विकेटों के रिकॉर्ड भी अपने नाम किए और अगर शीर्ष खिलाड़ी की बात की जाए तो वो विकेट लेने के मामले में भी श्रीलंका के पूर्व ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीथरन ही हैं। मुरलीथरन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 800 विकेट लिए, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा 534 विकेट हासिल किए।