लाइव टीवी

ब्रैंडन मैकुलम ने कहा-उनके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हुआ आईपीएल का ये मैच 

Updated Apr 19, 2020 | 09:52 IST

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज बैंडन मैकुलम ने कहा है कि आईपीएल के एक मैच ने उनके जीवन को पूरी तरह बदल दिया।

Loading ...
Brendon-McCullum
मुख्य बातें
  • 18 अप्रैल 2008 को खेला गया था आईपीएल का पहला मुकाबला
  • मैकुलम ने उस मैच में खेली थी 158 रन की धमाकेदार पारी
  • इस पारी के दौरान उन्होंने जड़े थे 10 चौके और 13 गगनचुंबी छक्के

कोलकाता: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि 12 साल पहले आईपीएल के शुरुआती मुकाबले में 73 गेंद में खेली 158 रन की नाबाद पारी ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आईपीएल का आगाज 18 अप्रैल 2008 को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला गया था। 

केकेआर के लिए खेल रहे मैकुलम ने आरसीबी के गेंदबाजों की धुनाई करते हुए उद्धघाटन मैच में ही ताबड़तोड़ शकत जड़कर आईपीएल को वो शुरुआत दिला दी जिसकी उसे दरकार थी। इसके बाद आईपीएल बड़ा ही होता गया। आईपीएल ने दोबारा पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस पारी के दौरान मैकुलम ने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे।

12 साल बाद इस पल को याग करते हुए मैकुलम ने केकेआर की आधिकारिक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, 'उस रात को तीन घंटे में के खेल में या मैं कहूंगा कि सिर्फ डेढ़ घंटे में मेरी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी।'

मैकुलम एक बार फिर केकेआर कोच के तौर पर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीम के तत्कालीन कप्तान सौरव गांगुली ने भी कहा कि अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाएगी। उन्होंने कहा, 'दादा ने कहा था, 'अब तुम्हारी जिंदगी पूरी तरह से बदल गयी।' मुझे उस समय इसका मतलब समझ नहीं आया था लेकिन बाद में मैं उनसे पूरी तरह सहमत था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल