- लारा ने कहा कि विराट और रोहित तोड़ सकते हैं 400* रन का रिकॉर्ड
- लारा ने बताया कि कैसे टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन बनाने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज है
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम अब भी टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। बाएं हाथ के बल्लेबाज दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में चौहरा शतक जमाया है। लारा ने नाबाद 400 रन बनाए थे। लारा से पूछा गया कि टेस्ट में उनका रिकॉर्ड कौन सा भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता है। लारा नई दिल्ली में दृष्टिहीन (ब्लाइंड) महिलाओं के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट समर्थनम की घोषणा इवेंट में शिरकत करने आए लारा ने बताया कि टेस्ट में उनके 400* रन का रिकॉर्ड कौनसा भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता है।
लारा ने कहा, 'आक्रामक बल्लेबाज ऐसे हैं, जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।' उल्लेखनीय है कि हाल ही में लारा ने पृथ्वी शॉ और रोहित शर्मा को अपना रिकॉर्ड तोड़ने वाला भारतीय बल्लेबाज बताया था। अब लारा ने शॉ को किनारे करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली को इसका विकल्प बताया।
ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 335 रन की पारी खेली थी और उम्मीद की जा रही थी कि वह लारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। मगर कप्तान टिम पैन की टीम की जरुरत को देखते हुए पारी घोषित करने का फैसला कर लिया। इस पर लारा ने कहा, 'मेरी उनसे बातचीत हुई थी। वॉर्नर ने कहा कि यह उन पर निर्भर नहीं था। यह टीम का फैसला था। वॉर्नर इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे, लेकिन बारिश की संभावना भी थी, जिसकी वजह से मेरा रिकॉर्ड बरकरार रहा।'
50 साल के लारा ने इसके अलावा बताया कि टीम इंडिया कैसे आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है। भारतीय टीम लगातार तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, लेकिन पिछले कुछ सालों में वह आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हुई है। लारा ने कहा, 'आपके पास सर्वश्रेष्ठ टीम में से एक है। भारतीय टीम सेमीफाइनल या नॉकआउट तक पहुंचती है। हर कोई उस मैच पर ध्यान देता है। देखिए न्यूजीलैंड ने किस तरह भारत के खिलाफ खेला था। उन्हें पता था कि किसे निशाना बनाना है। भारत को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से सीखना चाहिए कि उन्होंने कैसे लगातार ट्रॉफी जीती।'
लारा ने आगे कहा, 'ऑस्ट्रेलिया इतनी हावी रहती थी कि 2003 और 2007 में वह बेहद मजबूत थी। मगर उसने निश्चय किया कि हर मामले में प्रत्येक टीमों से आगे रहे। आपको पता है कि अगर कोहली या रोहित रन नहीं बनाए तो भारत को मात देने का मौका है। भारत को भरोसा रखना होगा कि 11 खिलाड़ी एक दिशा में आगे बढ़े और हर किसी को अपनी भूमिका पता हो। तभी वह विश्व कप या आईसीसी ट्रॉफी जीत सकते हैं।'