- 50 साल के लारा के मुताबिक विराट कोहली किसी भी युग की टीम में फिट हो सकते हैं
- लारा ने कहा कि वह विराट कोहली के कायल हैं क्योंकि उन्होंने बल्लेबाजी को अविश्वसनीय स्तर पर पहुंचा दिया है
- लारा ने कहा- कोहली का फिटनेस स्तर और मानसिक शक्ति अविश्वसनीय है
विशाखापत्तनम: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो का रूप हैं। लारा ने कहा कि वह विराट कोहली के कायल हैं, जिन्होंने बल्लेबाजी को अविश्वसनीय स्तर पर पहुंचा दिया है। लारा ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'मेरे ख्याल से विराट कोहली का समर्पण बेहद शानदार है। मुझे नहीं लगता कि वह केएल राहुल या रोहित शर्मा से ज्यादा प्रतिभाशाली हैं, लेकिन उनकी तैयारी करने का तरीका सबसे जुदा है। मेरे लिए वह क्रिकेट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी के हैं।'
लारा ने कहा, 'विराट कोहली का फिटनेस स्तर और उनकी मानसिक ताकत अविश्वसनीय है।' 50 साल के लारा का मानना है कि विराट कोहली किसी भी युग की टीम में फिट बैठते हैं, चाहे वह 70 के दशक की क्लाइव लॉयड की अनबीटेबल्स हो या फिर 1948 की सर डॉन ब्रैडमैन की इनविंसिबल्स हो। महान बल्लेबाज ने कहा, 'विराट कोहली की शैली अविश्वसनीय है। वह ऐसे हैं, जिन्हें आप किसी भी युग में बाहर नहीं बैठा सकते। अगर किसी बल्लेबाज की सभी प्रारूपों में 50 से ज्यादा औसत हो, यह ऐसी चीज है, जो आमतौर पर आप नहीं सुनते।'
लारा को इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का खेल भी काफी पसंद हैं। स्टोक्स ने हाल ही में एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी 135* रन की पारी खेली थी। इस बारे में बात करते हुए लारा ने कहा, 'बेन स्टोक्स की यह अविश्वसनीय पारी थी। आपको उन्हें न सिर्फ इस पारी के लिए श्रेय देना होगा बल्कि विश्व कप फाइनल में खेली नाबाद 84 रन की पारी को भी देना पड़ेगा। वह पिछले कुछ सालों में काफी खराब दौर से ऊपर पहुंचे। उन्होंने दर्शाया कि क्रिकेटर खराब दौर से उबरकर बेहतर प्रदर्शन करना जानता है।'
वेस्टइंडीज क्रिकेट के बारे में बात करते हुए लारा से पूछा गया कि प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स प्राइवेट लीग से काफी प्रभावित हैं। इस बारे में लारा ने कहा कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा, 'हर क्रिकेटर को विकल्प चुनना होता है। 70 के दशक में कैरी पैकर थी। हर कोई वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेल सकता। अगर आपको जीने के लिए टी20 लीग का सहारा मिल रहा है तो इसे क्यों नहीं अपनाया जाए। मैं इसे गलत नहीं मानता।'
हालांकि, लारा चाहते हैं कि क्रिकेट वेस्टइंडीज ऐसी योजना बनाए, जो युवाओं को टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित कर सके। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि वेस्टइंडीज टेस्ट के निचले स्तर पर शामिल नहीं होना चाहेगी। वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया (वॉरेल ट्रॉफी), वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (विज्डन ट्रॉफी) जैसी सीरीज इतने सालों में विरासत साबित हुई हैं।'