- पाकिस्तान के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल है यूनिस खान का नाम
- टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का उन्हीं के नाम दर्ज है रिकॉर्ड
- पाकिस्तान के लिए करियर में खेले 118 टेस्ट, 265 वनडे और 25 टी20 मैच, पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में जिताया टी20 विश्व कप
कराची: पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज और पूर्व कप्तान यूनिस खान ने अपने देश के मौजूदा और भविष्य के खिलाड़ियों को महान खिलाड़ी बनने का नुस्खा दिया है। यूनिस ने ऐसा पाकिस्तान की मौजूदा टीम के बल्लेबाजों और उभरते बल्लेबाजों से पीसीबी द्वारा आयोजित ऑनलाइन सत्र के दौरान कही।
यूनिस खान ने प्रतिबद्धता और निरंतरता पर जोर देते हुए कहा कि यदि आपको दुनिया के महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल होना है तो 'चुनौतियों को चुनौती देना' सीखना होगा। यूनिस ने खिलाड़ियों को एक मजबूत चरित्र का निर्माण करने और बलिदान करने के लिए तैयार रहने की सलाह दी है। यूनिस ने कहा, प्रतिबद्धता और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करके एक औसत खिलाड़ी महान खिलाड़ी बन सकता है।'
टूटी हड्डियों के साथ खेलने उतरे वसीम और वकार
उन्होंने वसीम अकरम और वकार यूनिस जैसे पाकिस्तान के सर्वकालिक दिग्गज खिलाड़ियों के उदाहरण देते हुए कहा कि कई बार ये खिलाड़ी हड्डियां टूटने के बावजूद खेलने उतरे। उन्होंने कहा, खिलाड़ी को लगातार खुद को चुनौती देनी होगी और सर्वोच्च स्तर पर सफल होने के लिए खुद से सवाल पूछने होंगे।'
इमरान खान से सीखें समर्पण और जुनून का पाठ
उन्होंने पाकिस्तान को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान इमरान खान का उदाहरण देते हुए कहा, खेल के प्रति उनके समर्पण और जुनून ने न केवल उन्हें क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में जगह दिलाई बल्कि इन्हीं खूबियों की वजह से उन्हें जीवन के अन्य पहलुओं में भी सफलता मिली और वो देश का प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए।
निडर होकर करें बल्लेबाजी
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने खिलाड़ियों को किसी भी स्थिति में पिच पर निडर होकर बल्लेबाजी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, निडर होकर खेलें और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का लक्ष्य निर्धारित करें। यूनिस खान ने खिलाड़ियों को फील्डिंग की महत्ता समझाते हुए कहा कि इस पहलू पर भी काम करना जरूरी है। इसमें अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ रहकर सुधार किया जा सकता है।
42 वर्षीय यूनिस खान ने पाकिस्तान के लिए 118 टेस्ट मैच में 52.05 के शानदार औसत से 10,099 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 33 अर्धशतक जड़े। वहीं 265 वनडे मैचों में उन्होंने 31.24 की औसत से 7249 रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 25 टी20 मैच खेले और इस दौरान 442 रन बनाए। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप खिताब जीता था।