- चेन्नई सुपर किंग्स ने रिटेन और रिलीज लिस्ट जारी की
- आईपीएल नीलामी से पहले टीमों की अंतिम सूची जारी
- सैम बिलिंग्स को भी चेन्नई ने मुक्त किया
आईपीएल 2020 के लिए 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन (Retain) और रिलीज (Release) लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को इस लिस्ट को जारी करने की आखिरी तारीख थी। एक टीम जिस पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी थीं, वो थी चेन्नई सुपर किंग्स। सीएसके ने अपने 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जबकि अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन खिलाड़ियों को अपने से अलग किया है, उनमें सबसे ऊपर नाम है मोहित शर्मा और सैम बिलिंग्स का। इनके साथ-साथ तीन अन्य खिलाड़ियों को भी मुक्त कर दिया गया है। आईपीएल 2019 की नीलामी के बाद चेन्नई के खाते में 3.2 करोड़ रुपये बचे थे और अब इन पांच खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद उनके खाते में 8.4 करोड़ रुपये की रकम हो गई है। अब इस बार की आईपीएल नीलामी में सीएसके के पास 14.6 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए होंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रिलीज लिस्ट
मोहित शर्मा, सैम बिलिंग्स, डेविड विली, ध्रुव शौरी और चेतेन्या बिश्नाई
चेन्नई (CSK) की रिटेन लिस्ट
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिचेल सैंटनर, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ, डेविड विली, दीपक चाहर और एन जगदीशन (विकेटकीपर)।