लाइव टीवी

'ये खालीपन भरा नहीं जा सकता', जानिए शेन वॉर्न के निधन पर उनके बच्चों ने क्या कुछ कहा

Updated Mar 07, 2022 | 21:58 IST

Shane Warne's children comment after his death: ऑस्ट्रेलिया के महान पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न के निधन पर उनके बच्चों ने अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
शेन वॉर्न अपने बेटे जैक्सन वॉर्न के साथ
मुख्य बातें
  • शेन वॉर्न के निधन पर उनके बच्चों ने भावनाएं जाहिर की
  • अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गए शेन वॉर्न
  • थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से हुआ था निधन

अपने पिता के असमय निधन से उबरने की कोशिशों में जुटे शेन वार्न के तीन बच्चों ने इस पूर्व दिग्गज स्पिनर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके दिलों में इस पूर्व क्रिकेटर के जाने से जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा नहीं जा सकता। थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में शुक्रवार वार्न का निधन हो गया है। संदेह है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।

वॉर्न के 22 साल के बेटे ने कहा कि अपने ‘सबसे अच्छे मित्र’ को गंवाने के बावजूद वह ‘खुश रहने का प्रयास’ करेंगे जबकि उनकी बेटी समर ने इच्छा जताई कि काश वह अपने पिता को कसकर गले लगा लेती। पिछले साल रीयलिटी टीवी शो एसएएस आस्ट्रेलिया के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले जैकसन ने कहा, ‘‘मेरे भाई, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पिता के लिए, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से हमारे दिल में जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पोकर टेबल पर बैठना, गोल्फ कोर्स पर चहलकदमी करना और पिज्जा खाना कभी पहले जैसा नहीं होगा। लेकिन मुझे पता है कि आप चाहते थे कि मैं हमेशा खुश रहूं, चाहे कुछ भी हो। इसलिए मैं यही करूंगा, खुश रहने का प्रयास।’’ जैकसन ने कहा, ‘‘मुझे आपकी कमी खलेगी डैड और आप सचमुच में सर्वश्रेष्ठ पिता और दोस्त थे। मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं, जल्द मिलेंगे।’’

ये भी पढ़िएः इस मैदान पर होगा शेन वॉर्न का अंतिम संस्कार, जुट सकते हैं एक लाख लोग

वार्न की सबसे बड़ी बेटी ब्रूक ने कहा कि उनके पिता इतनी जल्दी दूर चले गए और ‘जीवन काफी क्रूर’ है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा हमारी अंतिम यादों को सहेजकर रखूंगी, एक साथ बैठकर हंसना और चुटकुले सुनाना। हम खुश थे। हम कई तरीकों से एक जैसे हैं और मैं हमेशा मजाक करती थी कि मुझे आपके गुण मिले हैं।’’

ब्रूक ने कहा, ‘‘मुझे अब कभी खुशी और गर्व नहीं होगा कि मुझे आपके गुण मिले हैं। मैं भाग्यशाली हूं कि हमेशा गर्व के साथ आपको अपना पिता कहूंगी। मैं अनंत तक आपसे प्यार करूंगी। मुझे हमेशा आपकी कमी खलेगी।’’ वार्न की सबसे छोटी बेटी समर ने कहा, ‘‘पिताजी, मुझे अभी से आपकी इतनी कमी खल रही है। काश मैं आपको कसकर गले लग पाती अगर मुझे पता होता कि वे आपके साथ मेरे अंतिम लम्हें हैं और आपकी आखिरी सांसें कुछ ही दूर हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा समय लूट लिया गया है। मैं आपके साथ और छुट्टियां मनाना चाहती थी, हंसना चाहती थी, आपको प्यार से शुभरात्रि कहना चाहती थी कि सुबह आपसे दोबारा मिलूंगी, और बात करना चाहता थी कि हमारे दिन कैसे कटे और जब आप मुझे गले लगाते थे तो सुरक्षित महसूस करना चाहती थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आपका निधन नहीं हुआ है पिताजी, आप सिर्फ दूसरी जगह चले गए हैं और आप हमारे दिलों में हैं। काश मैं आपको हाथ पकड़कर बोल पाती कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। आप सर्वश्रेष्ठ पिता हैं जो किसी को मिल सकता है।’’ वार्न के पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने कहा कि उनके पास अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं।

उन्होंने चार मार्च की रात को अपने परिवार के लिए कभी खत्म ना होने वाले बुरे सपने की शुरुआत बताया। उन्होंने बयान में कहा, ‘‘हमारे लिए अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द ढूंढना असंभव काम है और हम शेन के बिना भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते। उम्मीद करते हैं कि खुशनुमा यादों से इस दुख की घड़ी से निपटने में मदद मिलेगी।’’

वार्न के भाई जेसन ने कहा उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जो उनके लिए बेहद खास था। उन्होंने अपने बड़े भाई, अपने दोस्त को गंवा दिया। एक दशक तक वार्न की पत्नी रहीं सिमोन कालाहन ने लिखा, ‘‘वह दुनिया में ऐसी रोशनी लेकर आया जो उसके जाने के बाद भी रहेगी।’’ सिमोन और वार्न की शादी 1995 में हुई थी लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (Cricket News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल