नई दिल्लीः क्रिकेट के तीनों प्रारूप में जो फॉर्मेट सबसे लंबा है और सबसे ज्यादा धैर्य की परीक्षा लेने वाला है, वो है टेस्ट क्रिकेट। इस फॉर्मेट में आमतौर पर बल्लेबाज पहले संभलकर खेलते हैं और धीरे-धीरे खेल को आगे बढ़ाते हैं। पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रारूप के मैचों में संयम का जमकर टेस्ट होता है। लेकिन कुछ बल्लेबाज ऐसे भी होते हैं जिनका अंदाज हमेशा से ही बिंदास रहा है और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ अलग कर दिखाया। ऐसे ही बल्लेबाज थे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल टी20 और वनडे क्रिकेट में अपनी धुआंधार पारियों के लिए जाने जाते रहे हैं..लेकिन उन्होंने एक बार टेस्ट क्रिकेट में कुछ ऐसा कर दिया जो 144 सालों के टेस्ट इतिहास में अब तक कोई नहीं कर सका है। उन्होंने एक टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का जड़कर सबको चौंका दिया था।
कौन सा गेंदबाज बना था शिकार?
बात 2012 की है जब वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी। उन दिनों क्रिस गेल अपनी पूरी लय में थे और टेस्ट क्रिकेट भी खेलते थे। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बांग्लादेश की तरफ से उस मैच में स्पिनर सोहाग गाजी डेब्यू कर रहे थे। वो अपने करियर का पहला मैच खेलने उतरे थे और कप्तान ने उनको पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी सौंप दे दी। गाजी ने पहली गेंद क्रिस गेल के पैड्स के करीब डाली जिसे गेल ने लॉन्ग ऑन दिशा में छक्के के लिए जड़ दिया।
उन्हीं की गेंद पर हुए आउट
इस ओवर में सिर्फ यहीं गेल का कहर खत्म नहीं हुआ। उन्होंने इस ओवर की तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ा (हालांकि ये लेग बाई दिया गया)। जबकि चौथी गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा। इस पूरे ओवर में 18 रन आए। दिलचस्प बात ये रही कि बाद में क्रिस गेल इसी गेंदबाज की गेंद पर पवेलियन लौटे। यही टेस्ट क्रिकेट की खासियत है।