क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट के बाद दूसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में भारत को 2-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। न्यूजीलैंड दूसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को भारत को सात विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने कीवी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। लेकिन कम स्कोर के बावजूद भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को उसकी पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया। हालांकि,दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम कोई बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से नाकाम रहे और मेहमान टीम 124 रनों पर ही ढेर हो गई। न्यूजीलैंड को महज 132 रनों के लक्ष्य मिला जिसे उसने 36 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ओपनर टॉम लाथम (74 गेंद पर 52) और टॉम ब्लंडल (113 गेंद पर 55) ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी की। भारत के टेस्ट सीरीज गंवाने से कप्तान विराट कोहली काफी नाराज हैं। उन्होंने हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया है।
कोहली ने स्वीकार किया कि दूसरे दिन गेंदबाजों ने टीम को वापसी दिलाई थी लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया। दूसरे टेस्ट में हार के बाद कोहली ने कहा, ‘बल्लेबाजों ने इतने रन नहीं बनाए कि गेंदबाज प्रयास और आक्रमण करते। गेंदबाजी अच्छी थी, मुझे लगता है कि वेलिंगटन में भी हमने अच्छी गेंदबाजी की।' उन्होंने कहा, 'निराशाजनक, बैठकर विचार करना होगा और चीजों को सही करना होगा।'
कोहली ने कहा, ‘पहले मैच में हम पर्याप्त जज्बा नहीं दिखा पाए जबकि यहां हम मैच को खत्म नहीं कर पाए। हम लंबे समय तक सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पाए। उन्होंने काफी दबाव बनाया। यह इस बात का संयोजन रहा कि हम अपनी योजना को अमलीजामा नहीं पहना पाए और उन्होंने अपनी योजना को लागू किया।’' यह पूछने पर कि क्या टास हारने का भी असर पड़ा, कोहली ने कहा, 'टास, आप सोच सकते हैं कि यह एक मुद्दा हो सकता है लेकिन हम शिकायत नहीं करेंगे। इससे प्रत्येक टेस्ट में गेंदबाजों को अतिरिक्त फायदा मिला लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय टीम के रूप में उम्मीद की जाती है कि आप इसे समझेंगे।'