- श्रीलंका को टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा
- श्रीलंका को तीसरे टी20 में 6 विकेट की शिकस्त मिली
- दासुन शनाका ने श्रीलंकाई टीम की गलती का खुलासा किया
धर्मशाला: टीम इंडिया ने रविवार को धर्मशाला में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 19 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 146/5 का स्कोर बनाया। जवाब में भारत ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने श्रीलंका का तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने लखनऊ में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 62 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद धर्मशाला में शनिवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने 7 विकेट से दर्ज की। फिर तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच को भारत ने 6 विकेट से जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया। भारत ने लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। श्रीलंका का सूपड़ा साफ होने के बाद कप्तान दासुन शनाका ने अपनी टीम की गलतियों को उजागर किया।
मैच के बाद दासुन शनाका ने कहा, ''मैं भारतीय टीम को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। हाथ की बात करूं तो ऊंगली से खून निकला है और इसमें कुछ टाके लगाने की जरूरत है। कुछ सीनियर गेंदबाजों के बिना जीतना मुश्किल है।' दासुन शनाका ने अपनी टीम की बड़ी गलती स्वीकार की है कि टीम को परिस्थितियों के हिसाब से ढलना चाहिए था। श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'हमें स्थिति के मुताबिक खुद को ढालना चाहिए था। हम जहां भी गए, वहां परिस्थितियों के हिसाब से खुद को ढाल नहीं सके, जो चिंता का विषय है। इसमें जल्दी ही सुधार करना होगा।'
अपने फॉर्म को लेकर खुश हैं शनाका
दासुन शनाका ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ की और साथ ही अपने फॉर्म के बारे में भी बातचीत की। शनाका ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को बुरी स्थिति से उबारा और चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। शनाका अकेले मैदान पर डटे रहे और केवल 38 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 74 रन बनाए। उन्होंने कहा, 'हमारे तेज गेंदबाजी आक्रमण में काफी सुधार है और इसने एक साल से अच्छा प्रदर्शन किया है। यह नियंत्रण के बारे में हैं। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इसमें और पैनापन आएगा। मैं अपने फॉर्म को लेकर काफी खुश हूं।'
हम शिकायत नहीं कर सकते हैं: शनाका
दासुन शनाका ने साथ ही कहा कि उनकी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रही है और सभी खिलाड़ी पेशेवर हैं तो वो स्थितियों का बहाना नहीं बना सकते हैं। श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'यह अंतरराष्ट्रीय किकेट है और हम स्थिति के बारे में शिकायत नहीं कर सकते हैं।' बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मोहाली में 4 मार्च से खेला जाएगा। यह विराट कोहली का 100वां टेस्ट भी होगा।