दुबई: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी मैचों में खेलने को लेकर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि इस खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का उन्हें अभी 'अंदाजा नहीं' है।भुवनेश्वर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को 19वें ओवर की पहली गेंद पर यार्कर डालने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके थे। सनराईजर्स ने हालांकि इस मैच को सात रन से जीत लिया।
वार्नर ने आईपीएल में पहला अर्धशतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी प्रियम गर्ग और उनके साथ शानदार साझेदारी कर टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने वाले अभिषेक शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'यह काफी मुश्किल है कि आपको बड़े शॉट लगाने के लिए सिर्फ तीन से चार ओवर मिलते है। इतने कम समय में लय हासिल करना आसान नहीं है। जब आपको मैदान पर समय बिताने का मौका नहीं मिलता तो बाउंड्री लगाना मुश्किल है।'
उन्होंने कहा, 'उम्मीद है, इस साल ये युवा खिलाड़ी दिखा पायेंगे कि उनकी क्षमता क्या है। उन्होंने आपने कौशल का परिचय दिया। उन्हें मैदान पर समय बिताने का मौका मिला। अब हम जानते है कि वे क्या करने में सक्षम हैं।' कप्तान ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन की भी तारीफ की जो सहजता से यॉर्कर गेंद डाल रहे है।
वार्नर ने कहा, 'अभ्यास मैचों में भी उन्होंने इसे अच्छे से किया। हमें ऐसे गेंदबाज की तलाश थी जो आखिरी ओवरों में बेहतर गेंदबाजी कर सकें। हमने उसका समर्थन किया और उसने नतीजा दिया। हमें उस पर गर्व है।'