- आज आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर होगा
- दिल्ली और कोलकाता की टीम आमने-सामने होंगी
- दोनों का मैच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा
दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच बुधवार को आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा। दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दिल्ली और कोलकाता के लिए यह 'करो या मरो' का मैच है और दोनों पूरे दमखम के साथ उतरेंगी। क्वालीफायर-2 हारने वाली टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो जाएगी जबकि विजेता टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से टकराएगी। बता दें कि दिल्ली अभी तक कोई खिताब नहीं जीत सकी है। डीसी पिछले साल फाइनल में पहुंची थी लेकिन मुंबई के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, कोलकाता दो बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है।
पिछले मैच में दिल्ली-केकेआर का हाल
दिल्ली की टीम लीग चरण में 20 अंक लेकर टॉप पर रही थी मगर उसने पहले क्वालीफायर में चेन्नई के सामने घुटने टेक दिए। सीएसके ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया और सीधे फाइनल में एंट्री कर ली। दिल्ली ने क्वालीफायर-1 में 172/5 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में चेन्नई ने 2 गेंद बाकी रहते 173/6 बनाए। दूसरी ओर, कोलकाता ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 4 विकेट से मात देने के बाद क्वालीफायर-2 में कदम रख। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 138/7 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
ताजा अपडेट टॉस के बाद (ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11)
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, अवेश खान।
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती , शिवम मावी।