- डीन एल्गर ने वांडरर्स जीत को अपनी टीम के लिए सही दिशा में उठाया कदम करार दिया
- डीन एल्गर ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम को कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट मंगलवर से केपटाउन में खेला जाएगा
जोहानिसबर्ग: कप्तान डीन एल्गर के अनुसार भारत के खिलाफ वांडरर्स में जीत दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सही दिशा में उठाया कदम है और सुधार की गुंजाइश के बावजूद अंतिम टेस्ट से पहले मेजबान टीम अपनी रणनीति में अधिक बदलाव नहीं करेगी। पहले टेस्ट में 113 रन की हार के बाद दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए यहां दूसरे टेस्ट में सात विकेट की जीत के साथ तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
'स्पोर्ट्स24' ने एल्गर के हवाले से कहा, 'यह सकारात्मक कदम है, इसमें कोई संदेह नहीं और सही दिशा में उठाया गया कदम। हमें अब भी चुनौतीपूर्ण मुकाबलों का सामना करना है और इसमें मंगलवार से शुरू हो रहा अगला टेस्ट भी शामिल है। हमें अलग तरह की चुनौतियों का सामना करना होगा और महत्वपूर्ण यह होगा कि खिलाड़ी कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।'
एल्गर ने दूसरी पारी में नाबाद 96 रन की पारी खेलने के अलावा रासी वान डेर डुसेन और टेंबा बावुमा के साथ उपयोगी साझेदारियां करके अपनी टीम को जीत दिलाई। कप्तान का मानना है कि इस जीत से उनकी अनुभवहीन टीम अंतिम टेस्ट में जोश से भरी होगी। उन्होंने कहा, 'हालांकि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इससे टीम में शामिल कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा।'
एल्गर ने कहा, 'हमारी टीम थोड़ी अनुभवहीन है, लेकिन हमें पता है कि सभी चीजें हमारे पक्ष में नहीं होंगी।' भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का निर्णायक और अंतिम टेस्ट केपटाउन में न्यूलैंड्स में मंगलवार से खेला जाएगा और एल्गर का मानना है कि मेजबान टीम में सुधार की गुंजाइश है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने कहा, 'हमारा ध्यान कुछ विभागों पर है और केपटाउन टेस्ट से पहले हमें उन पर अधिक ध्यान देना होगा। हमें अपनी रणनीति का कड़ाई से पालन करना होगा इसलिए केपटाउन टेस्ट में हम अपनी रणनीति में अधिक बदलाव नहीं करेंगे।'