- भारत बनाम श्रीलंका मोहाली टेस्ट
- श्रीलंका को मिली करारी शिकस्त
- करुणारत्ने ने बताया कहां हूई चूक
श्रीलंकाई टीम को भारत के हाथों पहले टेस्ट में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत ने श्रीलंका को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पारी और 222 रन से धूल चटाई। भारत ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 574/8 का स्कोर खड़ा किया और पारी घोषित कर दी। इसके बाद मेहमान टीम अपनी दोनों पारियों में बुरी तरह लड़खड़ा गई और रविवार को तीसरे दिन ही मैच गंवा बैठी। श्रीलंका की पहली पारी 174 जबकि दूसरी पारी 178 रन पर सिमटी।
श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने भारत के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद अपने बल्लेबाजों से प्रदर्शन में सुधार करने की बात कही। करूणारत्ने ने कहा, 'हमने कभी नहीं सोचा था कि यह मैच तीन दिन में खत्म हो जाएगा। बल्लेबाजों को लंबी पारियां खेलनी होंगी। जब आप भारत के खिलाफ खेल रहे हो तो आपको शुरू से ही मौकों का फाएदा उठाना होता है। इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान था, एक बार शुरूआत के बाद बड़ा स्कोर बनाना होगा।'
यह भी पढ़ें: श्रीलंका को धूल चटाने के बाद रोहित शर्मा का चौंकाने वाला खुलासा, बोले- इस चीज का बिलकुल नहीं था अंदाजा
उन्होंने कहा, 'अगर हमने बेहतर गेंदबाजी की होती तो हम उन्हें रोक सकते थे। हमने लगा था कि विकेट टूटेगा और पिच तीसरे दिन से टर्न लेना शुरू करेगी। हम इस बात को ध्यान में रखकर तीन तीन तेज गेंदबाज़ों के साथ उतरे थे। हालांकि, हमने जैसा सोचा, ठीक वैसा हुआ नहीं। हम अपनी योजना को ठीक तरह से लागू नहीं कर पाए।'
यह भी पढ़ें: भारत की श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल का हाल
करूणारत्ने आगे कहा, 'हम काफी रक्षात्मक रहे या फिर बल्ले से काफी आक्रामक रहे, स्ट्राइक रोटेट करके इसमें संतुलन बनाने की जरूरत है। एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमें अपना पलड़ा भारी रखना होगा और बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा। हमने पहले दो सत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन जब गेंद पुरानी हो गई तो हम रन नहीं बना सके। हमें इन चीजों पर काम करने की जरूरत है।'