नई दिल्लीः टीम इंडिया और मेहमान टीम बांग्लादेश के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाना है। कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला जाने वाला ये टेस्ट मैच कोई आम मुकाबला नहीं होगा। इसको लेकर दुनिया भर में चर्चा है क्योंकि ये दोनों देशों के टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच (Day-Night test) है जहां गुलाबी गेंद से पहली बार भारतीय व बांग्लादेशी खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। वैसे, सिर्फ गेंद गुलाबी नहीं होने वाली बल्कि पूरे मैदान में गुलाबी रंग की रौनक नजर आने वाली है।
कोलकाता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का घरेलू मैदान है। ऐसे में जाहिर है कि दादा इस टेस्ट मैच को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले। तैयारियों से साफ हो चुका है कि इडेन गार्डन 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच अलग ही रूप में नजर आएगा। स्टैंड्स से लेकर स्टेडियम के बाहर तक, हर जगह गुलाबी लाइट्स लगाई गई हैं। ये दर्शाने का प्रयास है कि भारत अब डे-नाइट टेस्ट के दौर में पहली बार कदम रखने जा रहा है। ये हैं कुछ तस्वीरें..
भारत और बांग्लादेश के बीच ये डे-नाइट टेस्ट मैच 22 नवंबर से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा। दिन के खेल की शुरुआत दोपहर 1 बजे से होगी और शाम को दूधिया रोशनी में खेल का लुत्फ उठाया जा सकेगा। फिलहाल टीम इंडिया इंदौर में पहला टेस्ट जीतने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त लिए हुए है।