- कोरोनावायरस के बीच रूट अब भी निजी ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा ले रहे हैं
- ईसीबी ने घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत सात सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है
- कोरोनावायरस के कारण इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा रद्द हो गया, जहां से रूट लौटे हैं
लंदन: इनके लिए भले ही नेट्स ट्रेनिंग न हो, लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और हीथर नाइट अब भी निजी प्रोग्राम कर रहे हैं जबकि किसी को पता नहीं है कि उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने को कब मिलेगा। पिछले सप्ताह इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2020 सीजन की शुरुआत में सात सप्ताह देरी की घोषणा की थी। काउंटी चैंपियनशिप के अंतर्गत चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मुकाबले 12 अप्रैल से शुरू होने हैं, लेकिन इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
वहीं इंग्लैंड को घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 जून से टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिस पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं। इस पर अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि सीरीज खेली जाएगी या नहीं। ईसीबी ने मंगलवार को कहा कि इस पर अनिश्चितता छाई हुई है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा कब शुरू होगा। मगर इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंध से जुड़े पुरुष और महिला टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत ट्रेनिंग प्रोग्राम दिए जा रहे हैं।
क्यों फिटनेस में जुटे हुए हैं रूट
टेस्ट कप्तान रूट हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटे हैं, जो अभ्यास मैच के दौरान रद्द कर दिया गया। इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने कहा, 'श्रीलंका से लौटने के बाद कुछ समय मिलने पर खुशी है, लेकिन मैं अपनी फिटनेस अच्छी रखना चाहता हूं ताकि जब भी मैदान पर उतरूं तो अपने गेम में सर्वश्रेष्ठ पर रहूं। मैं सक्रिय व्यक्ति हूं क्योंकि मेरा छोटा बेटा मुझे व्यस्त रखता है। मगर एक नियमित योजना से मुझे कुछ क्षेत्रों में सुधार रखने में मदद मिलती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'अब अभी बहुत ज्यादा क्रिकेट खेल रहे थे। मगर इससे हमे मौका मिला है कि पिछले 12 महीनों की थकान को मिटाते हुए अपने शरीर को अच्छे आकार में ले आएं ताकि जब मैच शुरू हो तो अपना शत-प्रतिशत दे सकें।'
नाइट के लिए इसलिए ट्रेनिंग महत्वपूर्ण
इस बीच नाइट ने कहा, 'अभी की स्थिति आदर्श नहीं है, लेकिन हम इसका सदुपयोग करके आकार में आना चाहते हैं ताकि मैदान में दमदार प्रदर्शन कर सकें। यह नई चुनौती है। हम वही कर रहे हैं कि कैसे अपना स्तर बरकरार रखें और उम्मीद है कि जब भी मैदान पर लौटेंगे तो दमदार प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे।' बता दें कि इस सीजन में नाइट को भारत के खिलाफ इंग्लैंड की कमान संभालना थी।
स्ट्रेंथ और कंडिशनिंग के लिए ईसीबी के राष्ट्रीय प्रमुख कोच रॉब आहमुन ने कहा कि बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध वाले पुरुष और महिला खिलाड़ियों को घर में ट्रेनिंग करने के पैकेज दिए हैं, जिसमें रस्सी, बैंड, मेडिसिन बॉल और केटल बॉल शामिल है। उन्होंने कहा, 'अगर सीजन शुरू होने में देरी भी होती है तो हम यही भरोसा दिलाना चाहते हैं कि शून्य से शुरुआत नहीं करना पड़े। वह अच्छे आकार में हो ताकि मैदान में जाकर धमाल मचा सके।'